झांसी: जिले के कस्बा पूंछ थाना क्षेत्र में मेसर्स साईं ट्रेडर्स पर जीएसटी अधिकारियों की टीम ने बुधवार को छापा मारा. जीएसटी की टीम करीब 8 घंटे तक व्यापारी के यहां निरीक्षण करती रही. इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारी के यहां से करोड़ों रुपये की टैक्स की चोरी पकड़ी.
डिप्टी कमिश्नर राज्य जीएसटी झांसी संजय शर्मा के नेतृत्व में 7 सदस्य टीम करीब 8 घंटे तक छापा मारकर कार्रवाई करती रही. इस दौरान टीम के सदस्यों ने बिक्री रजिस्टर, स्टॉक बिल, आय-व्यय का ब्यौरा, खाता बही तथा लैपटॉप का निरीक्षण किया. मेंथा ऑयल को व्यापारी ने अलग-अलग गोदामों में छुपा कर रखा था. लेकिन अधिकारियों की नजरों से नहीं बच सका. व्यापारी खरीद व बिक्री के कागजात भी नहीं दिखा सका.
इसे भी पढ़े-जल निगम भर्ती घोटाला: सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खिलाफ चल रहा मुकदमा रद्द
मेंथा ऑयल की कीमत दो करोड़ से ऊपर है. इसके अलावा हजारों बोरी सीमेंट जो तीन गोदामों में अलग-अलग जगह रखा हुआ था. इसके अलावा बिल्डिंग मटेरियल का सामान लोहे का सरिया, लोहे गेट, फेंसिंग तार आदि प्रकार का सामान मिला. इसका कोई लेखा-जोखा नहीं था. जीएसटी अधिकारी व्यापारी के आवश्यक कागजातों के अलावा लैपटॉप आदि अपने साथ ले गए है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप