झांसी: महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से पलायन करके आ रहे प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने जनपद बॉर्डर पर रोक दिया. रोके जाने पर मजदूरों ने हंगामा काट दिया, जिसके चलते 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
सीएम योगी के आदेश के बाद जनपद प्रशासन ने सतर्कता बरती और ट्रकों में भरकर जा रहे प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पर रोक दिया. रोके जाने से नाराज मजदूरों ने हंगामा काटते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आगे जाने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन उन्हें रोडवेज बस पर बैठाना चाह रहा है लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं है.
हाईवे पर जाम लगने से कई एंबुलेंस फंस गई. प्रशासन कड़ी मशक्कत करने के बावजूद जाम खुलवाने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं, मजदूर अपनी बात पर अड़े हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर डीएम और एसएसपी के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.