झांसीः जिले के पुलिस की ओर से भूमाफिया, गैंगस्टर, माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 208 करोड़ ( 2 अरब 8 करोड़) की संपत्ति जब्त की गई है. जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई थाना नवाबाद क्षेत्र के गांव मैरी में राहुल यादव पुत्र राजू यादव, राजू यादव पुत्र गोविन्द दास, यदुवीर पुत्र राजू यादव के खिलाफ हुई है. इनकी पुलिस ने 88 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है.
एसएसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिए अभियान जारी है. झांसी पुलिस ने एक वर्ष में अब तक माफिया, गैंगस्टर, भूमाफिया के विरुद्ध 100 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. इनमें 350 अभियुक्त हैं. बड़े माफिया और गैंगस्टर की संपत्ति जब्त की जा रही है.
इसी कड़ी में डीएम के आदेश पर गैंगस्टर के तीन आरोपियों की लगभग 88 करोड़ की संपत्ति जब्त कर कुर्क की गई है. इनके नाम राहुल यादव, यदुवीर यादव और राजू यादव हैं. तहसीलदार लालकृष्ण ने बताया कि माफिया/गैंगेस्टर के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप