झांसी: जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 139 लोगों के सैम्पल परीक्षण किए गए, जिनमें से 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
जनपद में अब तक कुल 118 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 13 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने झांसी जनपद में मौतों की संख्या को लेकर ट्वीट कर निशाना साधा.
प्रियंका गांधी ने किया झांसी का जिक्र
बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट किया और झांसी सहित कई जनपदों में मृत्यु दर अधिक होने पर सवाल खड़े किए. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा है कि, 'कोरोना से सबसे अधिक मृत्युदर वाले 15 जिलों में 4 जिले यूपी के हैं. झांसी में हर 10 कोरोना पीड़ित में एक की मौत. मेरठ में हर 11 में एक कोरोना पीड़ित की मौत. आगरा और एटा में हर 14 कोरोना पीड़ित में एक की मौत हुई है. सोचने वाली बात है अगर केस बढ़ नहीं रहे तो मृत्युदर इतनी ज्यादा क्यों हैं ?'
-
कोरोना से सबसे अधिक मृत्युदर वाले 15 जिलों में 4 जिले यूपी के हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
झांसी:हर 10 कोरोना पीड़ित में एक की मौत
मेरठ:हर 11 में एक कोरोना पीड़ित की मौत
आगरा और एटा में हर 14 कोरोना पीड़ित में एक की मौत हुई है
सोचने वाली बात है अगर केस बढ़ नहीं रहे तो मृत्युदर इतनी ज्यादा क्यों है? pic.twitter.com/971vb0y1nB
">कोरोना से सबसे अधिक मृत्युदर वाले 15 जिलों में 4 जिले यूपी के हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 24, 2020
झांसी:हर 10 कोरोना पीड़ित में एक की मौत
मेरठ:हर 11 में एक कोरोना पीड़ित की मौत
आगरा और एटा में हर 14 कोरोना पीड़ित में एक की मौत हुई है
सोचने वाली बात है अगर केस बढ़ नहीं रहे तो मृत्युदर इतनी ज्यादा क्यों है? pic.twitter.com/971vb0y1nBकोरोना से सबसे अधिक मृत्युदर वाले 15 जिलों में 4 जिले यूपी के हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 24, 2020
झांसी:हर 10 कोरोना पीड़ित में एक की मौत
मेरठ:हर 11 में एक कोरोना पीड़ित की मौत
आगरा और एटा में हर 14 कोरोना पीड़ित में एक की मौत हुई है
सोचने वाली बात है अगर केस बढ़ नहीं रहे तो मृत्युदर इतनी ज्यादा क्यों है? pic.twitter.com/971vb0y1nB
पहली बार सामने आए 14 मामले
जनपद में पहली बार एक साथ कोरोना संक्रमण के 14 मामले सामने आए हैं. जनपद के कुल 118 संक्रमितों में से 63 लोग ठीक हो चुके हैं. ठीक हुए लोगों में से 57 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. जनपद में इस समय कोरोना के कुल 42 एक्टिव केस हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- झांसी: लॉकडाउन का उल्लंघन कर बनाया पांच मंजिला होटल, JDA ने किया सील