झांसी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने झांसी में गुरुवार को रोड शो कर पार्टी के संगठन में जान फूंक दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. रोड शो के दौरान शहरवासियों ने अपनी छतों से फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया.
प्रियंका गांधी के रोड शो ले बढ़ा कार्यकर्ताओं में जोश
- प्रियंका के रोड शो की शुरुआत सिंधी तिराहे से हुई.
- यहां से मानिक चौक, मालिन तिराहा, बड़ा बाजार, छनियापुरा, ओरछा गेट होते हुए एबट कम्पाउंड पर खत्म हुआ.
- रोड शो खत्म होने के बाद प्रियंका गुरसराय के लिये रवाना हो गईं.
- चुनावी रोड शो के दौरान झांसी के अलग-अलग हिस्सों से आये कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.
- शहर में रोड शो के दौरान कुछ बच्चों ने हाथ से लिखे पोस्टर दिखाए.
- इन पोस्टरों पर लिखा था- प्रियंका को वक्त दो, वह वक्त बदल देंगी.
रोड शो के दौरान उन्होंने कई जगहों पर बच्चों को उठाकर अपने साथ बिठा लिया और उन्हें काफी समय तक अपने साथ लेकर चलीं. पूरा शहर में उनकी अगवानी में लोगों ने फूलों की बारिश की और जगह-जगह लोगों ने उन्हें फूल मालाएं भेंट की. कई जगह गाड़ी से उतरकर उन्होंने दुकानदारों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.