झांसी: ऐतिहासिक मढिया महादेव मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी भव्य जलाभिषेक कार्यक्रम और शिव बारात का आयोजन होगा. इस वर्ष के जलाभिषेक और शिव बारात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी शामिल होंगे. यह जानकारी रविवार को झांसी की सदर सीट से विधायक रवि शर्मा ने दी है.
यह भी पढ़ें: सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक
वर्ष 2007 से चल रहा आयोजन
विधायक रवि शर्मा ने बताया कि मढिया महादेव मंदिर लगभग छह सौ वर्ष पुराना मंदिर है. यहां एक समुदाय विशेष के लोगों ने कब्जा किया हुआ था. मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना नहीं हो पा रही थी. जन चर्चा और जन भागीदारी से हमने सरकार को चेताया. साल 2007 से शिव बारात की शुरुआत कर समाज का जागरण भी किया गया.
मंदिर पर खर्च होंगे 50 लाख रुपये
विधायक ने कहा कि दवाब का परिणाम निकला और तत्कालीन सरकार ने इस मंदिर को अतिक्रमण मुक्त करवाया. वहां रहने वाले लोगों को विस्थापित कर मकान दिए गए. इस बार की शिव बारात पंद्रहवीं शिव बारात है. इस मंदिर के सुंदरीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये की धनराशि दे दी है. शिवरात्रि पर होने जा रहे शिव बारात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई रहने वाले हैं.