ETV Bharat / state

युवक की शादी तुड़वाने के लिए पूरे गांव में लगाए पोस्टर, जानिए क्या लिखा? - Entire family put up poster in Mauranipur

झांसी में एक युवक की शादी तुड़वाने के लिए शरारती तत्वों ने रात के अंधेरे में पोस्टर चिपका दिया. पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 24, 2023, 9:40 PM IST

झांसी: जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. युवक की शादी तुड़वाने के लिए रात के अंधेरे में पोस्टर पूरे गांव में चिपकाने के अलावा गलियों में फेंक भी दिए. जब सुबह युवक के परिवार सहित गांवों के लोग सो कर उठे तो सभी दंग रह गए. पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

मऊरानीपुर के ग्राम खनुवा थाना लहचूरा निवासी माया देवी पत्नी हरदेव ने क्षेत्राधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके बेटे जयहिंद की 10मई की शादी थी. 9 मई की सुबह वह जल्दी उठ गई थी, क्योंकि उनके लड़के की शादी थी. जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो भदरवारा निवासी चार लोग लाठी डंडा लिए घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए बोले कि तेरा बेटा जयहिंद कहां है, उसको जान से मारना है. उसकी शादी नही होने देंगे तथा तुम्हारे पुत्र को बेज्जती कर उसके पोस्टर गांव की दीवारों पर चिपका देंगे. महिला ने शिकायत में बताया कि ये बातें सुनकर मेरे पुत्र व रिश्तेदार आ गए तो उसके घर आए लोगों नेधमकी देते हुए बोले की कही शिकायत कि तो तुम्हारे परिवार को जान से मार डालूंगा.

महिला ने बताया कि उसके बेटे की शादी न हो इसलिए गली मोहल्ले में बदनाम करते हुए पोस्टर चिपका दिए और सभी जगह फेंक भी दिए. जिससे उनकी पूरे गांव में बदनामी हो गई. लड़के के ससुराल पक्ष के लोगों के भी फोन आना शुरू हो गए. किसी तरह उनको मनाकर शादी के लिए राजी किया. इसके बाद भी आए दिन वो हमें हरिजन एक्ट में फंसाने की बात करता रहता है और धमकियां भी देता है. महिला ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, इस मामले में मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी का कहना है की आरोपी शरारती प्रकार का व्यक्ति है. इस पर 151की कार्रवाई भी की गई थी. आज मिले शिकायती पत्र के लिए संबंधित थाने को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है. आरोपी के खिलाफ जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-दो साल बाद पति का शव लेने केरल से फर्रुखाबाद पहुंची पत्नी, वजह जानकार हैरान हो जाएंगे आप

झांसी: जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. युवक की शादी तुड़वाने के लिए रात के अंधेरे में पोस्टर पूरे गांव में चिपकाने के अलावा गलियों में फेंक भी दिए. जब सुबह युवक के परिवार सहित गांवों के लोग सो कर उठे तो सभी दंग रह गए. पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

मऊरानीपुर के ग्राम खनुवा थाना लहचूरा निवासी माया देवी पत्नी हरदेव ने क्षेत्राधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके बेटे जयहिंद की 10मई की शादी थी. 9 मई की सुबह वह जल्दी उठ गई थी, क्योंकि उनके लड़के की शादी थी. जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो भदरवारा निवासी चार लोग लाठी डंडा लिए घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए बोले कि तेरा बेटा जयहिंद कहां है, उसको जान से मारना है. उसकी शादी नही होने देंगे तथा तुम्हारे पुत्र को बेज्जती कर उसके पोस्टर गांव की दीवारों पर चिपका देंगे. महिला ने शिकायत में बताया कि ये बातें सुनकर मेरे पुत्र व रिश्तेदार आ गए तो उसके घर आए लोगों नेधमकी देते हुए बोले की कही शिकायत कि तो तुम्हारे परिवार को जान से मार डालूंगा.

महिला ने बताया कि उसके बेटे की शादी न हो इसलिए गली मोहल्ले में बदनाम करते हुए पोस्टर चिपका दिए और सभी जगह फेंक भी दिए. जिससे उनकी पूरे गांव में बदनामी हो गई. लड़के के ससुराल पक्ष के लोगों के भी फोन आना शुरू हो गए. किसी तरह उनको मनाकर शादी के लिए राजी किया. इसके बाद भी आए दिन वो हमें हरिजन एक्ट में फंसाने की बात करता रहता है और धमकियां भी देता है. महिला ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, इस मामले में मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी का कहना है की आरोपी शरारती प्रकार का व्यक्ति है. इस पर 151की कार्रवाई भी की गई थी. आज मिले शिकायती पत्र के लिए संबंधित थाने को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है. आरोपी के खिलाफ जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-दो साल बाद पति का शव लेने केरल से फर्रुखाबाद पहुंची पत्नी, वजह जानकार हैरान हो जाएंगे आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.