झांसी: जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है. बीती रात दो पक्षों में हुए झगड़े की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी. जहां पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया. जिसमें एक दरोगा और सिपाही घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने मौके से कई लोगों को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
- जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर इलाके में शादी समारोेह चल रहा था.
- इसमें शामिल होने आए दो युवकों में शराब के नशे में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
- विवाद की खबर मिलते ही दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गए, इसी दौरान दोनों के बीच मारपीट होने लगी.
- दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया जिससे मौके पर भगदड़ मच गई.
- मामले की जानकारी मिलते ही नवाबाद थाने के एसआई आदित्य कुमार अवस्थी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
- इसी बीच सभी ने भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया तभी लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
जान बचाकर भागी पुलिस
- पथराव होने पर पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा.
- इसी बीच एक पत्थर लगने से एसआई आदित्य कुमार अवस्थी और एक अन्य सिपाही आकाश घायल हो गए.
- पुलिस टीम पर पथराव की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी, सीओ सिटी डॉ. अभिषेक कुमार राहुल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
- जिसके बाद मौके से बारह लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया है.
- पुलिस अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.
झगड़े की सूचना पाकर शिवाजी नगर में पुलिस पहुंची थी. जहां उसके साथ धक्का-मुक्की की गई. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी