झांसी: जनपद पुलिस ने मास्क फोर्स का गठन किया है. इसके अंतर्गत एक रेस्क्यू वाहन चलाया गया है. इस वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों और ऐसे क्षेत्र जहां जानकारी का अभाव है, वहां लोगों को जागरूक किया जाएगा. इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारियां दी जाएंगी.
पुलिस लाइन में डीएम आंद्रा वामसी और एसएसपी डॉ. प्रदीप कुमार ने झंडी दिखाकर मास्क फोर्स और श्रमिक रेस्क्यू वाहन को रवाना किया. मास्क फोर्स में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस और सिविल डिफेंस के सहयोग से कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा मास्क फोर्स आरोग्य सेतु एप भी लोगों के मोबाइल में डाउनलोड कराने में मदद करेगा. जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किए जाएंगे.
श्रमिक रेस्क्यू वाहन में तैनात टीम लगातार जनपद सीमा में भ्रमण करती रहेगी. इसके जरिए गैर राज्यों से पैदल चलकर आने वाले प्रवासी कामगारों को शेल्टर होम तक पहुंचाया जाएगा. उनकी चिकित्सीय जांच होने के बाद उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें- झांसी पहुंचा टिड्डी दल, राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा पर अलर्ट