झांसी : जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र में चार दिन पहले एक तेरह साल की बालिका खुशी की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. लेकिन जब इस हत्या का पुलिस ने खुलासा किया तो सभी दंग रह गए. जी हां, बच्ची की हत्या उसके पिता ने ही अपनी दूसरी पत्नी के कहने पर किया था. हत्या के जुर्म में फिलहाल पुलिस ने उसके पिता अमित शुक्ला और सौतेली मां आकांक्षा शुक्ला को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक बच्ची के पिता ने सौतेली मां के कहने पर जमीन पर पटककर और उसका गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने से कुछ दिन पहले हत्यारोपी की पत्नी आकांक्षा अपने मायके चली गई थी और अमित हत्या करने के बाद रिश्तेदारी में चला गया था, ताकि पुलिस को यह कहानी बताई जा सके कि उसकी गैर मौजूदगी में किसी ने बच्ची की हत्या कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक बीड़ी कारोबारी अमित शुक्ला की पहली पत्नी की साल 2012 में मौत हो गई थी. साल 2018 में उसने जालौन की रहने वाली आकांक्षा से दूसरी शादी की. पहली पत्नी से हुई बेटी खुशी कुछ दिनों तक अपने मामा के यहां रही, लेकिन बाद में अमित ने उसे अपने घर पर रख लिया. खुशी को लेकर अमित और आकांक्षा में हर रोज कलह होता था. आकांक्षा के उकसाने पर अमित ने अपनी बेटी की हत्या की साजिश रची. सबसे पहले उसने अपनी दूसरी पत्नी आकांक्षा को मायके भेज दिया. इसके बाद 25 अगस्त की सुबह अपनी बेटी की हत्या कर खुद भी मऊरानीपुर चला गया. मऊरानीपुर से शाम को लौटकर उसने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बेटी की हत्या हो गई है.
इसे भी पढ़ें- मन की बात में पीएम मोदी बोले- छोटे-छोटे शहरों में भी स्टार्ट-अप कल्चर का विस्तार हो रहा है
घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले से जुड़े तथ्यों की छानबीन में लगी थी. एसएसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि बच्ची का शव घर से बरामद हुआ था. पुलिस ने घटना से जुड़े सभी तथ्यों की छानबीन की. कड़ाई से हुई पूछताछ में अमित शुक्ला ने स्वीकार किया कि बच्ची पहली पत्नी से थी और दूसरी पत्नी को इसको लेकर काफी आपत्ति थी. इसके बाद योजना बनाकर उसने पहले अपनी पत्नी को मायके भेजा और फिर बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.