ETV Bharat / state

झांसी: लॉकडाउन के 8वें दिन पुलिस का एक्शन, बेवजह घूमने वालों को लगाई फटकार

author img

By

Published : Apr 1, 2020, 10:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में लॉकडाउन होने के बाद भी लोग बेवजह धूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसको लेकर यूपी-एमपी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी है, एसपी खुद लोगों से पूछताछ कर रहे है. इसके अलावा वो सड़क पर निकले लोगों से कोरोना वायरस के बारे में भी पूछताछ कर रहे हैं.

लॉकडाउन
लॉकडाउन होने पर बेवजह धूमने वाले लोगों को पुलिस ने लगाई डांट.

झांसी: जिले की पुलिस के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब यूपी-एमपी बॉर्डर बना हुआ है. बॉर्डर सील होने के बावजूद यहां से हर रोज हजारों मजदूर पैदल चलकर उत्तर प्रदेश की सीमा में घुस रहे हैं. जिस कारण शहर के अंदर की व्यवस्थाएं बिगड़ रही हैं, लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसको लेकर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी है.

बेवजह घूम रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव खुद पुलिस बेरिकेटिंग पर खड़े हो गए और लोगों से बेवजह घूमने का कारण पूछा, जिनमें से कुछ लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए पास दिखाएं. इसके अलावा कुछ लोग बहाने बनाते नजर आए. उनकी एसपी सिटी ने जमकर क्लास लगाई.

कई लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में एसपी सिटी ने सवाल पूछे जिनका लोग हिचकते हुए जवाब दे रहे थे. फिलहाल बेवजह घूमने वालों को बेरिकेटिंग से वापस लौटा दिया गया. वहीं, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से हर रोज की तरह हजारों की तादात में मजदूर पैदल चलकर निकल रहे हैं, जिनके लिए जिला प्रशासन वाहन और खाने की व्यवस्था में जुटा है.

झांसी: जिले की पुलिस के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब यूपी-एमपी बॉर्डर बना हुआ है. बॉर्डर सील होने के बावजूद यहां से हर रोज हजारों मजदूर पैदल चलकर उत्तर प्रदेश की सीमा में घुस रहे हैं. जिस कारण शहर के अंदर की व्यवस्थाएं बिगड़ रही हैं, लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसको लेकर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी है.

बेवजह घूम रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव खुद पुलिस बेरिकेटिंग पर खड़े हो गए और लोगों से बेवजह घूमने का कारण पूछा, जिनमें से कुछ लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए पास दिखाएं. इसके अलावा कुछ लोग बहाने बनाते नजर आए. उनकी एसपी सिटी ने जमकर क्लास लगाई.

कई लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में एसपी सिटी ने सवाल पूछे जिनका लोग हिचकते हुए जवाब दे रहे थे. फिलहाल बेवजह घूमने वालों को बेरिकेटिंग से वापस लौटा दिया गया. वहीं, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से हर रोज की तरह हजारों की तादात में मजदूर पैदल चलकर निकल रहे हैं, जिनके लिए जिला प्रशासन वाहन और खाने की व्यवस्था में जुटा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.