झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झांसी के रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान झांसी स्थित विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति डॉ. अरविंद कुमार, विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, झांसी सांसद अनुराग शर्मा व स्थानीय जनप्रतिनिधि और किसान मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों से संवाद किया और कृषि क्षेत्र में योगदान के लिए प्रेरित किया. प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह विश्वविद्यालय इस क्षेत्र के किसानों की दशा बदलने में मददगार साबित होगा.
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस विश्वविद्यालय के नव निर्मित शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण हुआ. प्रधानमंत्री ने जो सुझाव दिए हैं, यह विश्वविद्यालय उन पर अमल करेगा. जल की कमी को दूर करेंगे और ऐसी फसलों के किस्म के उत्पादन पर जोर देंगे, जो कम पानी मे अच्छी फसल दे सके. बुन्देलखण्ड के किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए हम अपना योगदान देते रहेंगे.