ETV Bharat / state

झांसी पहुंचे पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी, बोलें- एक सामान्य कार्यकर्ता हूं

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 6:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार अभियान के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि वे भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं.

प्रह्लाद मोदी.
प्रह्लाद मोदी.

झांसी: सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार अभियान के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रह्लाद मोदी झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी के अनुयायी बनकर नहीं आए हैं. प्रह्लाद मोदी ने कहा कि वे भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं और कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर अभियान चला रहे हैं.

मीडिया से बातचीत करते प्रह्लाद मोदी.
प्रह्लाद मोदी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि किसी को यह लगता कि वे सक्रिय राजनीति में आ गए हैं, तो वे इससे इनकार नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि वे सक्रिय तो हैं, लेकिन राजनीति में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राशन दुकानदारों का संगठन चलाता हूं और ऑल इंडिया का वाइस प्रेसिडेंट हूं. चुनाव में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो वक्त बताएगा, अभी सोचा नहीं है. प्रह्लाद मोदी ने आगे कहा कि एक मोदी देश में भारी है, तो दूसरे की क्या जरूरत है.

योजनाओं का कर रहे प्रचार
प्रह्लाद मोदी ने कहा कि योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं. कुछ कमियां भी हैं. हमारा अभियान स्वतंत्र है. हमारी प्रेरणा पार्टी है. मैं यहां नरेंद्र मोदी का अनुयायी बनकर नहीं आया हूं. योजनाओं में जो कमियां मिलेंगी, वह अधिकारियों को बताएंगे. उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि यदि पीएम मोदी ने मुझे यह जिम्मेदारी दी होती, तो क्या गाड़ी अच्छी नहीं देते. दूसरों की गाड़ी मांगकर चलता हूं.

झांसी: सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार अभियान के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रह्लाद मोदी झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी के अनुयायी बनकर नहीं आए हैं. प्रह्लाद मोदी ने कहा कि वे भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं और कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर अभियान चला रहे हैं.

मीडिया से बातचीत करते प्रह्लाद मोदी.
प्रह्लाद मोदी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि किसी को यह लगता कि वे सक्रिय राजनीति में आ गए हैं, तो वे इससे इनकार नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि वे सक्रिय तो हैं, लेकिन राजनीति में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राशन दुकानदारों का संगठन चलाता हूं और ऑल इंडिया का वाइस प्रेसिडेंट हूं. चुनाव में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो वक्त बताएगा, अभी सोचा नहीं है. प्रह्लाद मोदी ने आगे कहा कि एक मोदी देश में भारी है, तो दूसरे की क्या जरूरत है.

योजनाओं का कर रहे प्रचार
प्रह्लाद मोदी ने कहा कि योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं. कुछ कमियां भी हैं. हमारा अभियान स्वतंत्र है. हमारी प्रेरणा पार्टी है. मैं यहां नरेंद्र मोदी का अनुयायी बनकर नहीं आया हूं. योजनाओं में जो कमियां मिलेंगी, वह अधिकारियों को बताएंगे. उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि यदि पीएम मोदी ने मुझे यह जिम्मेदारी दी होती, तो क्या गाड़ी अच्छी नहीं देते. दूसरों की गाड़ी मांगकर चलता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.