झांसी: जनपद में पार्वो वायरस की चपेट में आकर पालतू कुत्तों की लगातार मौते हो रही हैं. एक अनुमान के मुताबिक पिछले तीन महीने में इस वायरस की चपेट में आकर तीस पालतू कुत्तों की मौत हो चुकी है. जिला पशु चिकित्सालय में हर रोज औसतन बीस कुत्तों को इलाज के लिए लाया जाता है, जिनमें से दस में पार्वो वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
जानकारों के मुताबिक पार्वो वायरस एक विषाणु जनित रोग है और यह पिछले कुछ समय से कुत्तों में लगातार फैल रहा है. इलाज में देरी या नियमित टीकाकरण नहीं होने से पालतू कुत्ते इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. विदेशी नस्ल के कुत्तों को यह बीमारी खास तौर से अपनी चपेट में ले रही है. दिसंबर महीने से अब तक तीस कुत्तों की मौत हो गई है.
उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुरेश कुमार के मुताबिक पालतू कुत्तों में पार्वो वायरस इस समय काफी तेजी से फैल रहा है और अब तक तीस कुत्तों की मौत हो गई है. इस बीमारी से पीड़ित कुत्तों को उल्टी और खूनी दस्त होना शुरू हो जाते हैं. बीमारी से बचाव के लिए कुत्तों का इलाज होना जरूरी है.
झांसी: पार्वो वायरस से हो रही पालतू कुत्तों की मौत - पार्वो वायरस
यूपी के झांसी जिले में पार्वो वायरस की चपेट में आने से पालतू कुत्तों की लगातर मौत हो रही है. विदेशी नस्ल के कुत्तों को यह बीमारी खास तौर से अपनी चपेट में ले रही है.
झांसी: जनपद में पार्वो वायरस की चपेट में आकर पालतू कुत्तों की लगातार मौते हो रही हैं. एक अनुमान के मुताबिक पिछले तीन महीने में इस वायरस की चपेट में आकर तीस पालतू कुत्तों की मौत हो चुकी है. जिला पशु चिकित्सालय में हर रोज औसतन बीस कुत्तों को इलाज के लिए लाया जाता है, जिनमें से दस में पार्वो वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
जानकारों के मुताबिक पार्वो वायरस एक विषाणु जनित रोग है और यह पिछले कुछ समय से कुत्तों में लगातार फैल रहा है. इलाज में देरी या नियमित टीकाकरण नहीं होने से पालतू कुत्ते इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. विदेशी नस्ल के कुत्तों को यह बीमारी खास तौर से अपनी चपेट में ले रही है. दिसंबर महीने से अब तक तीस कुत्तों की मौत हो गई है.
उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुरेश कुमार के मुताबिक पालतू कुत्तों में पार्वो वायरस इस समय काफी तेजी से फैल रहा है और अब तक तीस कुत्तों की मौत हो गई है. इस बीमारी से पीड़ित कुत्तों को उल्टी और खूनी दस्त होना शुरू हो जाते हैं. बीमारी से बचाव के लिए कुत्तों का इलाज होना जरूरी है.