झांसी: जनपद के गरौठा तहसील में निपान मोड़ से मोती कटरा तक बनी सड़क के पुननिर्माण का काम कराया जा रहा है. 8 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े किए हैं. यह सड़क बेहद ही घटिया सामग्री का उपयोग कर बनाई जा रही है और लोगों का आरोप है कि एक बारिश में ही सड़क खराब हो जाएगी. यह सड़क सीमावर्ती जनपद हमीरपुर से भी जोड़ने का काम करती है.
स्थानीय निवासी छोटे लाल निषाद बताते हैं कि निपान के ढाल से मोती कटरा तक यह सड़क बन रही है. सड़क लोकल बन रही है. इसमें न तो डस्ट डाली गई है और सीमेंट भी कम मात्रा में डाली गई है. डामर और जीरा बेहद पतला डाला जा रहा है. यहां बहुत पहले सड़क थी. अब दुबारा बन रही है.
साइट पर काम के दौरान कोई भी इंजीनियर दिखाई नहीं दिया. मौके पर मजदूर साइट कर्मचारी सीताराम ने बताया कि इस समय यहां डामर पेंटिंग का काम चल रहा है. मोती कटरा से यह सड़क बन रही है. इसे बनाने में डामर और गिट्टी का उपयोग हो रहा है. सड़क एकदम सही बन रही है.
इसे भी पढ़ें- साइकिल रैली में शामिल महिला सिपाही जख्मी