ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को बैंकों में चालान जमा करने के लिए झेलनी पड़ रही अव्यवस्था

यूपी के झांसी में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को बैंकों में चालान जमा करने के अव्यवस्था झेलनी पड़ रही है. हालत यहां तक हैं कि प्रत्याशियों की भीड़ के बीच हंगामे को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई बार हल्का बल प्रयोग तक करना पड़ा.

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:42 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 12:45 PM IST

प्रत्याशियों को बैंकों में चालान जमा करने के लिए झेलनी पड़ रही अव्यवस्था.
प्रत्याशियों को बैंकों में चालान जमा करने के लिए झेलनी पड़ रही अव्यवस्था.

झांसी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर झांसी में प्रशासनिक तैयारियों की पोल खुलती दिख रही है. मोठ स्थित स्टेट बैंक की शाखा में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के प्रत्याशी चालान जमा पहुंचे. इस दौरान वहां अव्यवस्थाओं के कारण हंगामा हो गया. प्रत्याशियों की भीड़ और काउंटरों की संख्या कम होने के कारण यहां धक्कामुक्की तक की नौबत आ गई.

प्रत्याशियों को बैंकों में चालान जमा करने के लिए झेलनी पड़ रही अव्यवस्था.


पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
प्रत्याशियों की भीड़ के बीच हंगामे को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई बार हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. प्रत्याशी वर्षा राजपूत ने बताया कि वह सुबह छह बजे से लाइन में लगी हैं. जो लोग बाद में आ रहे हैं, वे सीधे भीतर चले जा रहे हैं. कई लोग एक साथ चार-चार फार्म लेकर चले जा रहे हैं.

क्या बोले बैंक मैनेजर

वहीं स्टेट बैंक के मैनेजर गौरी शंकर त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में तीन काउंटर चल रहे थे. आज से एक काउंटर बढाया गया है और कल से एक काउंटर और बढ़ा दिया जाएगा. कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के चालान जमा किए जा सके. चार काउंटरों के माध्यम से बैंक टाइम में लगभग 500 चालान जमा कर लिए जाएंगे.

झांसी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर झांसी में प्रशासनिक तैयारियों की पोल खुलती दिख रही है. मोठ स्थित स्टेट बैंक की शाखा में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के प्रत्याशी चालान जमा पहुंचे. इस दौरान वहां अव्यवस्थाओं के कारण हंगामा हो गया. प्रत्याशियों की भीड़ और काउंटरों की संख्या कम होने के कारण यहां धक्कामुक्की तक की नौबत आ गई.

प्रत्याशियों को बैंकों में चालान जमा करने के लिए झेलनी पड़ रही अव्यवस्था.


पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
प्रत्याशियों की भीड़ के बीच हंगामे को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई बार हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. प्रत्याशी वर्षा राजपूत ने बताया कि वह सुबह छह बजे से लाइन में लगी हैं. जो लोग बाद में आ रहे हैं, वे सीधे भीतर चले जा रहे हैं. कई लोग एक साथ चार-चार फार्म लेकर चले जा रहे हैं.

क्या बोले बैंक मैनेजर

वहीं स्टेट बैंक के मैनेजर गौरी शंकर त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में तीन काउंटर चल रहे थे. आज से एक काउंटर बढाया गया है और कल से एक काउंटर और बढ़ा दिया जाएगा. कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के चालान जमा किए जा सके. चार काउंटरों के माध्यम से बैंक टाइम में लगभग 500 चालान जमा कर लिए जाएंगे.

Last Updated : Apr 3, 2021, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.