झांसी: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पाडरी गांव में परिजनों मे आपस में पानी के पाइप को लेकर विवाद हो गया. जिसमें भतीजे ने चाचा पर लाठी से हमला कर दिया. जिससे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान चाचा की मौत हो गई.
मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पाडरी गांव का है. जहां शनिवार को खेत में सिंचाईं करने के लिए लगाई गई पाइप को लेकर एक ही परिवार में विवाद शुरू हो गया. जिसमें 26 वर्षीय भतीजे वैदेही शरण ने अपने चाचा 61 वर्षीय नारायण सिंह पर लाठी से हमला कर दिया. जिसमें चाच नारायण सिंह लहूलुहान हो गए. गंभीर हालत में उपचार के लिए नारायण सिंह को भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान रविवार देर शाम नारायण सिंह ने दम तोड़ दिया.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को एक ही परिवार के दो लोगों में पानी के पाइप को लेकर विवाद हो गया था. विवाद में घायल चाच की रविवार को मौत हो गई. अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर व तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.