झांसी : जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मजदूरी न मिलने के दौरान हुई कहासुनी में हत्या की गई थी. इस वारदात का लहचूरा थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
एसएसपी शिवहरी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि लहचूरा थाना क्षेत्र के बरुआ माफ में 29 अप्रैल को एक बुजुर्ग की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल फोन और कश्ती लेकर भाग गया था. पता चला कि मृतक ने कुछ लोगों के साथ शराब की पार्टी की थी. हालांकि इसका कोई साक्ष्य नहीं मिला. हत्या का शक उनके परिचितों पर ही गया था लेकिन पुलिस तफ्तीश जारी थी.
पढ़ेंः कार लूट मामले में धरा गया कबाड़ी, 12 कटी हुई कारें बरामद
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी मृतक का भांजा है. भांजा मृतक के पास मजदूरी करता था. मजदूरी न मिलने पर घटना वाली रात दोनों में कहासुनी हुई और राजेंद्र ने मामा की हत्या कर दी. यह हत्या मात्र 300 रुपये को लेकर की गई थी. हत्यारोपी अपनी 500 मजदूरी मांग रहा था. वह 200 दे रहा था. घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप