ETV Bharat / state

झांसी में महिला का निर्वस्त्र शव मिला, चेहरा जलने से नहीं हो पाई पहचान - Woman body found in Jhansi

ETV BHARAT
ETV BHARAT
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Nov 13, 2022, 11:53 AM IST

10:26 November 13

झांसी में महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से हड़कंप मचा गया है. मृतका का चेहरा जला होने की वजह से पहचान नहीं हो पाई है.

झांसी में महिला का शव मिला

झांसी: मोंठ थाना क्षेत्र में एक महिला का निर्वस्त्र शव मिला (Naked body of woman found in jhansi) है. शव का चेहरा भी जला हुआ है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही सीओ मोंठ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

मोंठ थाना क्षेत्र के जौरा ओवर ब्रिज के पास स्थानियों ने एक महिला का निर्वस्त्र शव देखा. लोगों का कहना था कि महिला का चेहरा बुरी तरह से जला हुआ था. मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. इसके साथ ही उसके हांथों में मेंहदी भी लगी हुई थी. मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. मामले में यह स्पष्ट नहीं हो सका हो सका है कि मृतका कौन है और कहां से आई है. पुलिस के अनुसार मृतका की शिनाख्त छिपाने के लिए उसके चेहरे को जलाया (Woman body found in Jhansi) गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें- दर्दनाक! नवजात के शव को कुत्ते ने नोंचा, खा गया एक पैर

10:26 November 13

झांसी में महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से हड़कंप मचा गया है. मृतका का चेहरा जला होने की वजह से पहचान नहीं हो पाई है.

झांसी में महिला का शव मिला

झांसी: मोंठ थाना क्षेत्र में एक महिला का निर्वस्त्र शव मिला (Naked body of woman found in jhansi) है. शव का चेहरा भी जला हुआ है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही सीओ मोंठ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

मोंठ थाना क्षेत्र के जौरा ओवर ब्रिज के पास स्थानियों ने एक महिला का निर्वस्त्र शव देखा. लोगों का कहना था कि महिला का चेहरा बुरी तरह से जला हुआ था. मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. इसके साथ ही उसके हांथों में मेंहदी भी लगी हुई थी. मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. मामले में यह स्पष्ट नहीं हो सका हो सका है कि मृतका कौन है और कहां से आई है. पुलिस के अनुसार मृतका की शिनाख्त छिपाने के लिए उसके चेहरे को जलाया (Woman body found in Jhansi) गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें- दर्दनाक! नवजात के शव को कुत्ते ने नोंचा, खा गया एक पैर

Last Updated : Nov 13, 2022, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.