झांसी: मोंठ थाना क्षेत्र में एक महिला का निर्वस्त्र शव मिला (Naked body of woman found in jhansi) है. शव का चेहरा भी जला हुआ है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही सीओ मोंठ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
मोंठ थाना क्षेत्र के जौरा ओवर ब्रिज के पास स्थानियों ने एक महिला का निर्वस्त्र शव देखा. लोगों का कहना था कि महिला का चेहरा बुरी तरह से जला हुआ था. मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. इसके साथ ही उसके हांथों में मेंहदी भी लगी हुई थी. मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. मामले में यह स्पष्ट नहीं हो सका हो सका है कि मृतका कौन है और कहां से आई है. पुलिस के अनुसार मृतका की शिनाख्त छिपाने के लिए उसके चेहरे को जलाया (Woman body found in Jhansi) गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें- दर्दनाक! नवजात के शव को कुत्ते ने नोंचा, खा गया एक पैर