झांसी : नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित खुशीपुरा निवासी एक दलित युवती ने एक मुस्लिम युवक पर धोखे से उसके उसके सारे शैक्षिक और अन्य पहचान संबंधी प्रमाणपत्र लेकर उसका धर्म परिवर्तन करने और फर्जी निकाहनामा तैयार कराने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में उसने सोमवार को पुलिस से शिकायत की है.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ धोखा किया. मार्कशीट व अन्य कागजात लेकर फर्जी निकाहनामा तैयार करा लिया और उसका नाम भी बदल दिया. दूसरी ओर पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराकर जबरन शादी करने के आरोपों से इनकार करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ़ छेड़खानी और धमकी देने का केस दर्ज किया है.
जबरन मुस्लिम बनाने का आरोप
पीड़िता के मुताबिक सद्दाम रोज उसके घर आता है. जबरन उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करता है. आरोप लगाया कि युवक फर्जी निकाहनामा तैयार कराने के बाद अब उसे अपनी बीबी बताता है. कहता है, 'तुम अब हिंदू नहीं हो, बल्कि मुस्लिम हो'. कहा, 'उसने सरकारी नौकरी के लिए मेरे कागजात लिए थे. वह कहता है कि मैंने तुमसे निकाह कर लिया है और मेरे साथ चलो'.
बताया कि तीन जुलाई की रात वह उसके घर आया और जबरन उसे अपने साथ ले जाने लगा. उसने कहा कि उसने मुझे मुस्लिम बना दिया है. अब मुझे उसके साथ मुस्लिम बनकर रहना होगा. पीड़िता का दावा है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. पीड़िता ने भी उसे मारा. इसके बाद उसने सोमवार को इसकी शिकायत एसपी कार्यालय आकर की.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में फर्जी निकाहनामा तैयार कर युवती से गैंगरेप
उधर, सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि युवती ने शिकायती पत्र देकर युवक पर अश्लील हरकत करने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया है. शिकायती पत्र के आधार पर नवाबाद थाने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.