ETV Bharat / state

सपा की बैठक में तय हुई एमएलसी चुनाव की रणनीति

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सपा ने बैठक पर एमएलसी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. विधान परिषद की झांसी-इलाहाबाद खण्ड के स्नातक क्षेत्र से सपा प्रत्याशी डॉ. मान सिंह यादव चुनाव मैदान में है.

एमएलसी चुनाव को लेकर सपा की बैठक.
एमएलसी चुनाव को लेकर सपा की बैठक.
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 1:47 AM IST

झांसी: विधान परिषद की झांसी-इलाहाबाद खण्ड के स्नातक क्षेत्र से सपा प्रत्याशी के चुनावी तैयारी को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी ने ओरछा रोड स्थित मून सिटी में बैठक की. बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह और प्रत्याशी डॉ. मान सिंह यादव समेत अन्य सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.


बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि यूपी पूरे देश को दिशा देने वाला प्रदेश है. दिल्ली की दिशा यूपी से ही तय होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता हितैसी नहीं है. आगामी एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी निश्चित जीत दर्ज करेगी. पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि मौजूदा समय में देश के राजनीतिक हालात बहुत कमजोर हैं. देश की जनता में सरकार के खिलाफ उबाल है. यह चुनाव सरकार की नींव हिलाने वाला चुनाव है.

इस अवसर पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरण निर्मल, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, पूर्व विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव व सुदेश पटेल सहित सपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें.

झांसी: विधान परिषद की झांसी-इलाहाबाद खण्ड के स्नातक क्षेत्र से सपा प्रत्याशी के चुनावी तैयारी को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी ने ओरछा रोड स्थित मून सिटी में बैठक की. बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह और प्रत्याशी डॉ. मान सिंह यादव समेत अन्य सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.


बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि यूपी पूरे देश को दिशा देने वाला प्रदेश है. दिल्ली की दिशा यूपी से ही तय होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता हितैसी नहीं है. आगामी एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी निश्चित जीत दर्ज करेगी. पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि मौजूदा समय में देश के राजनीतिक हालात बहुत कमजोर हैं. देश की जनता में सरकार के खिलाफ उबाल है. यह चुनाव सरकार की नींव हिलाने वाला चुनाव है.

इस अवसर पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरण निर्मल, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, पूर्व विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव व सुदेश पटेल सहित सपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.