ETV Bharat / state

मंत्री सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी को बताया आतंकियों का हिमायती - Samajwadi Party government

झांसी में भाजपा व्यापार मंडल की ओर से आयोजित व्यापारी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया. मंत्री ने समाजवादी पार्टी को आतंकियों का हिमायती बताया.

मंत्री सुरेश खन्ना.
मंत्री सुरेश खन्ना.
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:03 PM IST

झांसीः जिले में रविवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की ओर व्यापारी सम्मेलन का सम्मेलन किया गया. व्यापारी सम्मेलन पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी को आतंकियों का हिमायती बताते हुए कहा कि ऐसी सोच वली ताकतें दोबारा से सिर उठा रही हैं. इन्हें बढ़ने का मौका देना देश-प्रदेश के लिए अच्छा नहीं है, मंत्री खन्ना यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इन नागों को दूध न पिलायें.

मंत्री सुरेश खन्ना.
दीनदयाल सभागार में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर आदेश दिया था. सपा के इस सर्कुलर में कहा गया था कि जिन जिलों में आतंकी घटनाएं हुई हैं और मुकदमे लिखे गए हैं उनमें खत्म किया जाए.

मंत्री ने कहा कि आतंकियों की हिमायत करने वाले ये लोग जिन्ना की तुलना गांधी से और साधुओं को चिलमजीवी कहकर उनका अपमान कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि जब भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहले कानून का राज स्थापित कर आम लोगों को गुंडाराज से निजात दिलाई गई. प्रदेश में ऐसा माहौल बनाया जिससे बड़ी संख्या में निवेशक आए.87 हजार करोड़ का निर्यात भी उत्तर प्रदेश में किया गया.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी का हो रहा कायाकल्प, 13 दिसम्बर को देखेगा पूरा संसार : जितिन प्रसाद

मंत्री सुरेश खन्ना ने व्यापारियों से कहा कि अराजकता की सोच वाली ताकतें फिर से सर उठा रही है. इन्हें दूध पिलाकर बढ़ने का मौका न दें. उन्होंने कहा बुंदेलखंड ने इस बार झोली भर के दिया तो भाजपा ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में रात 10:00 बजे कोई महिला गहने पहन कर सड़क पर नहीं निकल सकती थी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में खाली प्लॉट कब कब्जा हो जाता था पता ही नहीं चलता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसीः जिले में रविवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की ओर व्यापारी सम्मेलन का सम्मेलन किया गया. व्यापारी सम्मेलन पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी को आतंकियों का हिमायती बताते हुए कहा कि ऐसी सोच वली ताकतें दोबारा से सिर उठा रही हैं. इन्हें बढ़ने का मौका देना देश-प्रदेश के लिए अच्छा नहीं है, मंत्री खन्ना यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इन नागों को दूध न पिलायें.

मंत्री सुरेश खन्ना.
दीनदयाल सभागार में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर आदेश दिया था. सपा के इस सर्कुलर में कहा गया था कि जिन जिलों में आतंकी घटनाएं हुई हैं और मुकदमे लिखे गए हैं उनमें खत्म किया जाए.

मंत्री ने कहा कि आतंकियों की हिमायत करने वाले ये लोग जिन्ना की तुलना गांधी से और साधुओं को चिलमजीवी कहकर उनका अपमान कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि जब भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहले कानून का राज स्थापित कर आम लोगों को गुंडाराज से निजात दिलाई गई. प्रदेश में ऐसा माहौल बनाया जिससे बड़ी संख्या में निवेशक आए.87 हजार करोड़ का निर्यात भी उत्तर प्रदेश में किया गया.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी का हो रहा कायाकल्प, 13 दिसम्बर को देखेगा पूरा संसार : जितिन प्रसाद

मंत्री सुरेश खन्ना ने व्यापारियों से कहा कि अराजकता की सोच वाली ताकतें फिर से सर उठा रही है. इन्हें दूध पिलाकर बढ़ने का मौका न दें. उन्होंने कहा बुंदेलखंड ने इस बार झोली भर के दिया तो भाजपा ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में रात 10:00 बजे कोई महिला गहने पहन कर सड़क पर नहीं निकल सकती थी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में खाली प्लॉट कब कब्जा हो जाता था पता ही नहीं चलता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.