ETV Bharat / state

कोविड खत्म होने के बाद ही जेल में बंदियों की परिजनों से हो सकेगी मुलाकात: मंत्री

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 7:04 PM IST

प्रदेश की जेलों के सभी बैरकों में बंदियों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगवाए गए हैं. ये बात उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने रविवार को झांसी में एक कार्यक्रम के दौरान कही.

'बंदियों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगवाए'
'बंदियों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगवाए'

झांसीः कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने रविवार को झांसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जेलों के सभी बैरकों में बंदियों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगवाए गए हैं. मंत्री ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की वजह से बंदियों की उनके परिवार के लोगों से मुकालात नहीं हो पा रही है. तब तक उन्हें उनके परिवार के लोगों से फोन पर बातचीत की सुविधा दी जाती रहेगी.

मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि हमने जेल में वीडियो वाल का निर्माण किया है. इससे पूरे प्रदेश के जेलों की मॉनिटरिंग हो रही है. जेल मुख्यालय से ही इस माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है. पहले हमें जेलों में जाना पड़ता था. सुरक्षा के लिए डीप मेटल डिटेक्टर और स्कैनर भी दिए हैं. जेलों में कैमरे भी लगाए हैं. बंदियों का मनोरंजन होता रहे, इसके लिए हर बैरक में टीवी भी लगाया गया है.

'बंदियों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगवाए'

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में Teenager में बढ़ी अपराध की प्रवृत्ति, औसतन 63 फीसदी अपराधों में आ रहा किशोरों का नाम

कारागार राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बहुत सारी जेलों में सेमी मॉड्यूलर किचन बनाया गया है. खाना बनाने की मशीनें दी गई हैं. बंदियों को रोटी पकाने में दिक्कतें आती थी. उसके लिए मशीने लगाई हैं. जेल मैनुअल के हिसाब से बंदियों का जो हक है, वो उसे देने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही अपराधियों को जेल मैनुअल के मुताबिक रहने के लिए सख्ती भी कर रहे हैं. बंदियों के उनके परिवार से लोगों की मुलाकात का सिलसिला कोरोना के खत्म होते ही शुरू हो जाएगा. तब तक फोन से परिजनों से बात करने की सुविधा मिलती रहेगी.

इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर प्रधान के समर्थकों ने दो युवकों को दिनदहाड़े मारी गोली

झांसीः कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने रविवार को झांसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जेलों के सभी बैरकों में बंदियों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगवाए गए हैं. मंत्री ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की वजह से बंदियों की उनके परिवार के लोगों से मुकालात नहीं हो पा रही है. तब तक उन्हें उनके परिवार के लोगों से फोन पर बातचीत की सुविधा दी जाती रहेगी.

मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि हमने जेल में वीडियो वाल का निर्माण किया है. इससे पूरे प्रदेश के जेलों की मॉनिटरिंग हो रही है. जेल मुख्यालय से ही इस माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है. पहले हमें जेलों में जाना पड़ता था. सुरक्षा के लिए डीप मेटल डिटेक्टर और स्कैनर भी दिए हैं. जेलों में कैमरे भी लगाए हैं. बंदियों का मनोरंजन होता रहे, इसके लिए हर बैरक में टीवी भी लगाया गया है.

'बंदियों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगवाए'

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में Teenager में बढ़ी अपराध की प्रवृत्ति, औसतन 63 फीसदी अपराधों में आ रहा किशोरों का नाम

कारागार राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बहुत सारी जेलों में सेमी मॉड्यूलर किचन बनाया गया है. खाना बनाने की मशीनें दी गई हैं. बंदियों को रोटी पकाने में दिक्कतें आती थी. उसके लिए मशीने लगाई हैं. जेल मैनुअल के हिसाब से बंदियों का जो हक है, वो उसे देने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही अपराधियों को जेल मैनुअल के मुताबिक रहने के लिए सख्ती भी कर रहे हैं. बंदियों के उनके परिवार से लोगों की मुलाकात का सिलसिला कोरोना के खत्म होते ही शुरू हो जाएगा. तब तक फोन से परिजनों से बात करने की सुविधा मिलती रहेगी.

इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर प्रधान के समर्थकों ने दो युवकों को दिनदहाड़े मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.