ETV Bharat / state

झांसी: सेना के हवाई अड्डे का नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया निरीक्षण, विस्तार के काम में तेजी लाने के निर्देश - झांसी न्यूज

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी शनिवार को झांसी पहुंचे और सेना के हवाई अड्डे का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. यदि इसे हवाई सेवा से जोड़ दिया जाए, तो यहां देश-विदेश से पर्यटक आएंगे.

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शनिवार को झांसी पहुंचे
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शनिवार को झांसी पहुंचे
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 6:12 AM IST

झांसी: प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शनिवार को झांसी में सेना के हवाई अड्डे का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे का निरीक्षण किया और कहा कि हवाई अड्डे के विकास कार्य में तेजी लाएं, ताकि बुंदेलखंड की जनता को हवाई सेवा का लाभ प्राप्त हो सके.

jhansi news
वायुसेना के हवाई अड्डे का निरीक्षण करते यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी'
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. यदि इसे हवाई सेवा से जोड़ दिया जाए, तो यहां देश-विदेश से पर्यटक आएंगे. इससे बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि झांसी जनपद में जल्द ही डिफेंस कॉरिडोर बनने जा रहा है, जहां देश-विदेश की नामचीन कंपनियां अपनी इकाइयां स्थापित करेंगीं. इसको देखते हुए हवाई अड्डा बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा.मंत्री ने सेना के हवाई अड्डे के विस्तार के लिए सारे विकल्पों पर बिंदुवार चर्चा की. उन्होंने हवाई अड्डे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निरीक्षण किया. हवाई अड्डा विस्तार में आने वाली सभी बाधाओं को जल्द दूर करने के मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुडें, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल सहित सेना के अधिकारी मौजूद रहे.ये भी पढ़ें- झांसी: मुस्लिम समुदाय ने कैंडल मार्च निकाल कर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

झांसी: प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शनिवार को झांसी में सेना के हवाई अड्डे का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे का निरीक्षण किया और कहा कि हवाई अड्डे के विकास कार्य में तेजी लाएं, ताकि बुंदेलखंड की जनता को हवाई सेवा का लाभ प्राप्त हो सके.

jhansi news
वायुसेना के हवाई अड्डे का निरीक्षण करते यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी'
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. यदि इसे हवाई सेवा से जोड़ दिया जाए, तो यहां देश-विदेश से पर्यटक आएंगे. इससे बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि झांसी जनपद में जल्द ही डिफेंस कॉरिडोर बनने जा रहा है, जहां देश-विदेश की नामचीन कंपनियां अपनी इकाइयां स्थापित करेंगीं. इसको देखते हुए हवाई अड्डा बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा.मंत्री ने सेना के हवाई अड्डे के विस्तार के लिए सारे विकल्पों पर बिंदुवार चर्चा की. उन्होंने हवाई अड्डे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निरीक्षण किया. हवाई अड्डा विस्तार में आने वाली सभी बाधाओं को जल्द दूर करने के मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुडें, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल सहित सेना के अधिकारी मौजूद रहे.ये भी पढ़ें- झांसी: मुस्लिम समुदाय ने कैंडल मार्च निकाल कर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.