ETV Bharat / state

झांसी में अभियान चलाकर अवैध खनन में लगे वाहनों को पकड़ा - झांसी में परिवहन विभान ने चलाया अभियान

यूपी के झांसी झांसी जिले में खनन विभाग ने पुलिस और परिवहन विभाग की मदद से अवैध खनन में लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान अवैध रूप से गिट्टी और बालू के खनन में लगी 21 गाड़ियों को कब्जे में लिया है.

झांसी में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई.
झांसी में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई.
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 6:40 AM IST

झांसीः खनन निदेशक के निर्देश पर जिले के कई हिस्सों में छापेमारी कर खनन विभाग ने बिना कागज या ओवरलोड गिट्टी और बालू का परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ चलाया. खनन विभाग ने पुलिस और परिवहन विभाग की मदद से अवैध खनन में लगे वाहनों कब्जे में लिया है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

21 गाड़ियों को कब्जे में लिया
बता दें कि जिले के बड़ागांव, पूंछ, मोठ सहित कई थाना क्षेत्रों में खनन विभाग और पुलिस ने मिलकर अवैध खनन में लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के तहत छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लगीं कुछ गाड़ियां उत्तर प्रदेश की जबकि कुछ मध्य प्रदेश की पकड़ी गई हैं. खनन विभाग ने अवैध रूप से गिट्टी और बालू के खनन में लगी 21 गाड़ियों को कब्जे में लिया है. इन सबके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. खनन विभाग के अफसरों के मुताबिक शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है.

खनन निदेशक के निर्देश पर टीम गठित
खनन अधिकारी जेपी द्विवेदी ने बताया कि पकड़ी गई गाड़ियां बिना परिवहन प्रपत्र के और ओवर लोड संचालित हो रही थीं. खनन निदेशक के निर्देश पर टीम गठित की गई है और जो अनियमितताएं मिली हैं, उनकी जांच की जा रही है. अभी तक 21 गाड़ियां पकड़ी गई हैं, जिनके पास कागज की कमी, ओवर लोडिंग जैसी कई कमियां पाई गई हैं.

ये भी पढ़ें-अवैध बालू खनन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत चालक गिरफ्तार, https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/briefs/brief-news/agra-forest-department-caught-tractor-trolley-with-driver-in-illegal-sand-mining-from-yamuna-river/up20201107081558232

झांसीः खनन निदेशक के निर्देश पर जिले के कई हिस्सों में छापेमारी कर खनन विभाग ने बिना कागज या ओवरलोड गिट्टी और बालू का परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ चलाया. खनन विभाग ने पुलिस और परिवहन विभाग की मदद से अवैध खनन में लगे वाहनों कब्जे में लिया है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

21 गाड़ियों को कब्जे में लिया
बता दें कि जिले के बड़ागांव, पूंछ, मोठ सहित कई थाना क्षेत्रों में खनन विभाग और पुलिस ने मिलकर अवैध खनन में लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के तहत छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लगीं कुछ गाड़ियां उत्तर प्रदेश की जबकि कुछ मध्य प्रदेश की पकड़ी गई हैं. खनन विभाग ने अवैध रूप से गिट्टी और बालू के खनन में लगी 21 गाड़ियों को कब्जे में लिया है. इन सबके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. खनन विभाग के अफसरों के मुताबिक शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है.

खनन निदेशक के निर्देश पर टीम गठित
खनन अधिकारी जेपी द्विवेदी ने बताया कि पकड़ी गई गाड़ियां बिना परिवहन प्रपत्र के और ओवर लोड संचालित हो रही थीं. खनन निदेशक के निर्देश पर टीम गठित की गई है और जो अनियमितताएं मिली हैं, उनकी जांच की जा रही है. अभी तक 21 गाड़ियां पकड़ी गई हैं, जिनके पास कागज की कमी, ओवर लोडिंग जैसी कई कमियां पाई गई हैं.

ये भी पढ़ें-अवैध बालू खनन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत चालक गिरफ्तार, https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/briefs/brief-news/agra-forest-department-caught-tractor-trolley-with-driver-in-illegal-sand-mining-from-yamuna-river/up20201107081558232

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.