झांसीः खनन निदेशक के निर्देश पर जिले के कई हिस्सों में छापेमारी कर खनन विभाग ने बिना कागज या ओवरलोड गिट्टी और बालू का परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ चलाया. खनन विभाग ने पुलिस और परिवहन विभाग की मदद से अवैध खनन में लगे वाहनों कब्जे में लिया है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
21 गाड़ियों को कब्जे में लिया
बता दें कि जिले के बड़ागांव, पूंछ, मोठ सहित कई थाना क्षेत्रों में खनन विभाग और पुलिस ने मिलकर अवैध खनन में लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के तहत छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लगीं कुछ गाड़ियां उत्तर प्रदेश की जबकि कुछ मध्य प्रदेश की पकड़ी गई हैं. खनन विभाग ने अवैध रूप से गिट्टी और बालू के खनन में लगी 21 गाड़ियों को कब्जे में लिया है. इन सबके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. खनन विभाग के अफसरों के मुताबिक शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है.
खनन निदेशक के निर्देश पर टीम गठित
खनन अधिकारी जेपी द्विवेदी ने बताया कि पकड़ी गई गाड़ियां बिना परिवहन प्रपत्र के और ओवर लोड संचालित हो रही थीं. खनन निदेशक के निर्देश पर टीम गठित की गई है और जो अनियमितताएं मिली हैं, उनकी जांच की जा रही है. अभी तक 21 गाड़ियां पकड़ी गई हैं, जिनके पास कागज की कमी, ओवर लोडिंग जैसी कई कमियां पाई गई हैं.
ये भी पढ़ें-अवैध बालू खनन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत चालक गिरफ्तार, https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/briefs/brief-news/agra-forest-department-caught-tractor-trolley-with-driver-in-illegal-sand-mining-from-yamuna-river/up20201107081558232