झांसी: जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जनपद की समस्त जिला सहकारी समितियों की समीक्षा करते हुए समितिवार बकायादारों की जानकारी लेते हुए कहा कि क्षेत्र में यह जानकारी पहुंचाई जाए कि जो भी बकायेदार है, वह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे. ऐसे समस्त सदस्य जो त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और समितियों के बकायेदार हैं, वे जल्द बकाया धनराशि जमा करते हुए एनओसी हासिल करें.
बैठक में उपायुक्त सहकारिता ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में 58 सहकारी समितियां हैं, जिसमें एक लाख से अधिक सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि विभिन्न सहकारी समितियों के 14,492 सदस्यों पर कुल 4929.88007 लाख रुपये बकाया है, जिसमें असल रूप में रुपये 3394.5576 लाख और ब्याज के रूप में 1535.322247 लाख रुपये शामिल हैं.
डीएम ने बताया कि प्रत्येक समितियों के नोटिस बोर्ड पर बकायेदारों की सूची बकाया धनराशि के साथ चस्पा की गई है. ऐसे सदस्य जो समितियों के बकायेदार हैं और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभाग करना चाहते हैं, वह तत्काल धनराशि जमा करते हुए एनओसी हासिल करें.