ETV Bharat / state

आबकारी मंत्री का बयान, बोले देश में राहुल गांधी जैसी ही यूपी में अखिलेश यादव की स्थिति - Nitin Agarwal meeting in Jhansi

झांसी में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो स्थिति देश में राहुल गांधी की है, वैसी ही स्थिति प्रदेश में अखिलेश यादव की हो गई है. इसलिए वह अखिलेश यादव को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

ETV BHARAT
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल
author img

By

Published : May 1, 2022, 8:06 PM IST

झांसी : योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल रविवार को झांसी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार देश में राहुल गांधी के हालत है, ठीक उसी प्रकार प्रदेश में अखिलेश यादव की है. इसलिए वह अखिलेश यादव को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

दरअसल, पिछले 3 दिनों से योगी सरकार के अलग-अलग विभागों के मंत्री झांसी के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में रविवार को झांसी दौरे पर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए. मीडिया से बातचीत में शिवपाल के पीएम मोदी को फॉलो करने पर उन्होंने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं. उन्हें कोई भी फॉलो कर सकता है. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि जो स्थिति देश में राहुल गांधी की हो गई है, वैसी ही स्थिति प्रदेश में अखिलेश यादव की है. वह अखिलेश को गंभीरता से नहीं लेते. आजम खान से नेताओं की मुलाकातों पर आबकारी मंत्री ने कहा कि आजम खान भाजपा के लिए कभी विषय नहीं रहे और न होंगे.

यह भी पढ़ें- पत्नी के सहारे माफिया धनंजय सिंह की बीजेपी में बैकडोर एंट्री!

वहीं, अवैध शराब के मामले में मंत्री ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चल रहा. कच्ची शराब पकड़ने में झांसी पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है. उन्होंने विभाग के अफसरों को साफ कहा कि यूपी में जहरीली शराब से कोई मौत नहीं होना चाहिए. अगर ऐसी घटना होती है तो विभागीय अधिकारी भी साथ में दोषी बनाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसी : योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल रविवार को झांसी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार देश में राहुल गांधी के हालत है, ठीक उसी प्रकार प्रदेश में अखिलेश यादव की है. इसलिए वह अखिलेश यादव को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

दरअसल, पिछले 3 दिनों से योगी सरकार के अलग-अलग विभागों के मंत्री झांसी के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में रविवार को झांसी दौरे पर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए. मीडिया से बातचीत में शिवपाल के पीएम मोदी को फॉलो करने पर उन्होंने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं. उन्हें कोई भी फॉलो कर सकता है. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि जो स्थिति देश में राहुल गांधी की हो गई है, वैसी ही स्थिति प्रदेश में अखिलेश यादव की है. वह अखिलेश को गंभीरता से नहीं लेते. आजम खान से नेताओं की मुलाकातों पर आबकारी मंत्री ने कहा कि आजम खान भाजपा के लिए कभी विषय नहीं रहे और न होंगे.

यह भी पढ़ें- पत्नी के सहारे माफिया धनंजय सिंह की बीजेपी में बैकडोर एंट्री!

वहीं, अवैध शराब के मामले में मंत्री ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चल रहा. कच्ची शराब पकड़ने में झांसी पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है. उन्होंने विभाग के अफसरों को साफ कहा कि यूपी में जहरीली शराब से कोई मौत नहीं होना चाहिए. अगर ऐसी घटना होती है तो विभागीय अधिकारी भी साथ में दोषी बनाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.