ETV Bharat / state

पहले धोखे से जमीन हड़प लिया, विरोध किया तो दबंगों ने पिता-पुत्र को छत से फेंका, पिता की मौत - land dispute in jhansi

झांसी में धोखाधड़ी कर कुछ लोगों ने एक शख्स (Land registered by fraud) की जमीन अपने नाम करा ली. जब पीड़ित को इस बात की जानकारी हुई तो पिता और बेटे को छत से फेंक दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 6:46 PM IST

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने दी जानकारी


झांसी: जिले में धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम लिखवाने पर हुए विवाद में एक शख्स की उसके ही घर की छत से फेंककर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पीड़ित के परिजनों के साथ भी मारपीट की. इस दौरान मृतक की पत्नी और बेटा भी घायल हो गया. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोग सहमे हुए है.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रक्सा के ग्राम अठोदना में 45 वर्षीय रूप सिंह कुशवाह परिवार के साथ रहते थे. परिजनों के अनुसार रूपसिंह की जमीन को कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर अपने नाम करवा लिया था. जब रूपसिंह को इसकी जानकारी हुई तो कई जगह इसकी शिकायत करते हुए आपत्ति जताई थी. परिजनों के अनुसार विपक्षियों के द्वारा लगातार रूपसिंह पर बैठ कर विवाद निपटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. जिससे जमीन आसानी से नामांतरण हो जाए.

इसे भी पढ़े-उमेश पाल हत्याकांड : अतीक के गुर्गे बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर हुई कुर्की, पांच लाख का है इनामी

मंगलवार को दोपहर रूप सिंह के घर इस बात को लेकर नागरा निवासी मेंहदी हसन, चंद्रशेखर सोनी अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे. जहां इस मसले को लेकर काफी देर तक बातचीत चलती रही. कुछ देर बाद बात बनने की बजाए बिगड़ गई और आरोपियों ने रूपसिंह से कुछ कागजातों पर जबरदस्ती दस्तखत कराना चाहा. जिसका विरोध करना रूपसिंह को भारी पड़ गया. आरोपियों ने रूप सिंह और उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मौका पाकर मेहंदी हसन और चंद्रशेखर सोनी ने रूप सिंह और बेटे को छत से नीचे फेंक दिया. जिससे रूप सिंह की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया.

मौका पाकर आरोपी भागने की फिराक में थे. लेकिन, मोहल्ले के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना में मृतक की पत्नी भी घायल हुई है. वहीं, आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.ए सपी सिटी के अनुसार परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. एहतियातन मृतक के घर पुलिस तैनात की गई है.

यह भी पढ़े-कुल्हाड़ी से काटकर पड़ोसी ने की युवक की हत्या, शव घर के अंदर फेंका, परिजनों को सुबह पता चला

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने दी जानकारी


झांसी: जिले में धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम लिखवाने पर हुए विवाद में एक शख्स की उसके ही घर की छत से फेंककर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पीड़ित के परिजनों के साथ भी मारपीट की. इस दौरान मृतक की पत्नी और बेटा भी घायल हो गया. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोग सहमे हुए है.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रक्सा के ग्राम अठोदना में 45 वर्षीय रूप सिंह कुशवाह परिवार के साथ रहते थे. परिजनों के अनुसार रूपसिंह की जमीन को कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर अपने नाम करवा लिया था. जब रूपसिंह को इसकी जानकारी हुई तो कई जगह इसकी शिकायत करते हुए आपत्ति जताई थी. परिजनों के अनुसार विपक्षियों के द्वारा लगातार रूपसिंह पर बैठ कर विवाद निपटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. जिससे जमीन आसानी से नामांतरण हो जाए.

इसे भी पढ़े-उमेश पाल हत्याकांड : अतीक के गुर्गे बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर हुई कुर्की, पांच लाख का है इनामी

मंगलवार को दोपहर रूप सिंह के घर इस बात को लेकर नागरा निवासी मेंहदी हसन, चंद्रशेखर सोनी अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे. जहां इस मसले को लेकर काफी देर तक बातचीत चलती रही. कुछ देर बाद बात बनने की बजाए बिगड़ गई और आरोपियों ने रूपसिंह से कुछ कागजातों पर जबरदस्ती दस्तखत कराना चाहा. जिसका विरोध करना रूपसिंह को भारी पड़ गया. आरोपियों ने रूप सिंह और उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मौका पाकर मेहंदी हसन और चंद्रशेखर सोनी ने रूप सिंह और बेटे को छत से नीचे फेंक दिया. जिससे रूप सिंह की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया.

मौका पाकर आरोपी भागने की फिराक में थे. लेकिन, मोहल्ले के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना में मृतक की पत्नी भी घायल हुई है. वहीं, आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.ए सपी सिटी के अनुसार परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. एहतियातन मृतक के घर पुलिस तैनात की गई है.

यह भी पढ़े-कुल्हाड़ी से काटकर पड़ोसी ने की युवक की हत्या, शव घर के अंदर फेंका, परिजनों को सुबह पता चला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.