ETV Bharat / state

झांसी स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होने आए यात्रियों ने चिप्स के पैकेट लूटे, वीडियो वायरल - झांसी रेलवे स्टेशन पर लूट

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में ट्रेन में सवार होने आए मजदूरों ने स्टेशन पर ठेले रखे चिप्स लूट लिए. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यात्रियों ने चिप्स के पैकेट लूटे
यात्रियों ने चिप्स के पैकेट लूटे
author img

By

Published : May 19, 2020, 4:01 PM IST

झांसी: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होने आए मजदूरों ने स्टेशन पर ठेले पर रखे चिप्स और नमकीन के पैकेट लूट लिए. इस वाकये का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना झांसी रेलवे स्टेशन की है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूरों के रवाना होने के दौरान का है.

वायरल वीडियो.
रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए कुछ वेंडर्स की मदद से चिप्स के पैकेट ठेले पर रखकर स्टेशन पर पहुंचाये गए थे, जिन्हें मजदूरों में बांटा जाना था. इस दौरान ठेले पर रखे इन स्नैक्स को कुछ मजदूरों ने झपट लिया और बड़ी संख्या में स्नैक्स के पैकेट झपटकर ट्रेन में सवार हो गए. मजदूरों को झपट्टा मारते देख पर आरपीएफ के जवान सक्रिय हुए. उन्होंने मजदूरों को ठेले के पास से खदेड़ने की कोशिश की और इस दौरान कुछ मजदूरों को आरपीएफ जवान ने लाठी भी मारी. किसी तरह भीड़ को नियंत्रित कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खान-पान की सामग्री श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों के लिए लाई गई थी. अचानक स्थिति अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद स्थिति को कंट्रोल में करने के बाद उनमें सामग्री बांटी गई और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

झांसी: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होने आए मजदूरों ने स्टेशन पर ठेले पर रखे चिप्स और नमकीन के पैकेट लूट लिए. इस वाकये का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना झांसी रेलवे स्टेशन की है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूरों के रवाना होने के दौरान का है.

वायरल वीडियो.
रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए कुछ वेंडर्स की मदद से चिप्स के पैकेट ठेले पर रखकर स्टेशन पर पहुंचाये गए थे, जिन्हें मजदूरों में बांटा जाना था. इस दौरान ठेले पर रखे इन स्नैक्स को कुछ मजदूरों ने झपट लिया और बड़ी संख्या में स्नैक्स के पैकेट झपटकर ट्रेन में सवार हो गए. मजदूरों को झपट्टा मारते देख पर आरपीएफ के जवान सक्रिय हुए. उन्होंने मजदूरों को ठेले के पास से खदेड़ने की कोशिश की और इस दौरान कुछ मजदूरों को आरपीएफ जवान ने लाठी भी मारी. किसी तरह भीड़ को नियंत्रित कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खान-पान की सामग्री श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों के लिए लाई गई थी. अचानक स्थिति अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद स्थिति को कंट्रोल में करने के बाद उनमें सामग्री बांटी गई और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.