झांसीः बुन्देलखण्ड के किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ किये जाने की मांग किसान कांग्रेस ने उठाई है. मंगलवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने गरौठा तहसील पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गरौठा को सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि बुन्देलखण्ड में कर्ज के बोझ तले किसान लगातार खुदकुशी कर रहे हैं. आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए किसानों को आर्थिक मदद किये जाने की मांग की गई है. किसानों को समय पर बीमा क्लेम न मिलने, बिजली और पानी की समस्या के कारण किसानों को बदहाली और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार का कहना है कि मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, मंडलायुक्त और डीएम को संबोधित ज्ञापन गरौठा एसडीएम को दिया गया है. पिछले साल खरीफ में हुए नुकसान का अभी हजारों किसानों को क्लेम नहीं मिला है, जबकि कोरोना और लॉकडाउन के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस क्षेत्र में लगातार किसान खुदकुशी कर रहे हैं और इस पर रोक लगाने के लिए किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ करने चाहिए.