झांसी : मध्य प्रदेश चुनाव में प्रचार से पहले झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं एमपी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस समय मध्य प्रदेश का चप्पा-चप्पा भाजपा का हो गया है. कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमलनाथ भी चुनाव हार रहे हैं.
मध्य प्रदेश में मोदी की आंधी, भाजपा की सुनामी
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के अन्य बड़े नेताओं की तरह चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है. इसी क्रम में वह मंगलवार को मध्य प्रदेश जाने से पहले झांसी पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरना विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस समय एमपी में चप्पा-चप्पा भाजपा का हो गया है. चारों तरफ नरेंद्र मोदी की आंधी और भाजपा की सुनामी चल रही है. सभी जगह हम जीत रहे हैं. कांग्रेस का जो हाल इस समय उत्तर प्रदेश में है, वही एमपी में भी होने जा रहा है.
अखिलेश का लिखा पढ़ते हैं स्वामी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि जो अखिलेश यादव लिखकर देते हैं, वही स्वामी प्रसाद पढ़ देते हैं. राहुल गांधी पर बोले कि वे देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं. जो गरीबों का हक लूटकर खाने का काम करते थे. राहुल को कांग्रेस पार्टी के लोग ही गंभीरता से नहीं लेते हैं. जिनके पिताजी ने प्रधानमंत्री रहते हुए संसद में बयान दिया हो कि हम जनता के लिए एक रुपया भेजते हैं और रास्ते में उनके नेता 85 पैसे खा जाते हैं. जनता तक 15 पैसा ही पहुंच पाता है.
सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
केशव प्रसाद ने मोदी सरकार में किए गए कार्यों को गिनाया. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद जनधन के 52 करोड़ से अधिक गरीबों के खाते खुलना और उन खातों में 30 लाख करोड़ से अधिक राशि भेजना स्पष्ट करता है कि भ्रष्ट्राचार की अम्मा कौन है. इसके बाद डिप्टी सीएम मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए.