झांसी: जिले में बीते रविवार को ओरछा से कांवड़ लेकर आ रहे करीब 6 कांवड़ियों को मऊरानीपुर के रेलवे ब्रिज पर करंट लग गया. इस दौरान एक युवक गंभीर में रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने आनन-फानन में उसे गोद में उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
मऊरानीपुर के केदारेश्वर धाम पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरियां ओरछा से जल लेकर जा रहे थे. जैसे ही वे रेलवे ब्रिज मऊरानीपुर के ऊपर पहुंचे, वैसे ही मनोज (22) पुत्र जयसिंह परिहार को करंट लग गया. देखते ही देखते लगभग 6 कांवड़ियां करंट की चपेट में आ गए. इसके बाद सभी कांवड़ियों ने रास्ते में जाम लगा दिया.
यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसा, घायल युवक ने बताई आपबीती
मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह मानवता दिखाते हुए मनोज को अपनी गोद में लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. फिलहाल, अब वह खतरे से बाहर है. वहीं, लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप