झांसी: कहानीकार विवेक मिश्र के उपन्यास 'डॉमनिक की वापसी' को 'इंदु शर्मा कथा सम्मान 2016' के लिए चुना गया है. यह पुरस्कार लंदन की संस्था कथा यूके साहित्य सेवा के लिए देती है. झांंसी के रहने वाले डॉ. विवेक मिश्र अपने जनसरोकारी और आंचलिक लेखन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं.
इंदु शर्मा कथा सम्मान 2014 के बाद से ठप हो गया था. इसके बाद इसे फिर से शुरू किए जाने की घोषणा हुई और 2015 से 2019 तक के लिये रचनाकारों के नाम का एलान हुआ. डॉ. विवेक मिश्र के अलावा अलका सरावगी, ज्ञान प्रकाश विवेक, सुधाकर अदीब और मनीषा कुलश्रेष्ठ को भी कथा सम्मान के लिए चयनित किया गया है.
इससे पहले डॉ. विवेक मिश्र को तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान 2020 से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का यशपाल पुरस्कार साल 2015 में मिल चुका है. विवेक की चर्चित कहानी 'थर्टी मिनट्स' पर एक फ़िल्म भी बन चुकी है, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी.