झांसी: जनपद के टहरौली थानाक्षेत्र के दिनेरी गांव के रहने वाले सपेरे की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. मंगलवार को जिले भर के सपेरों ने टहरौली थाने के बाहर बीन बजाकर प्रदर्शन किया था. 15 नवंबर को हिसाबी नाथ नाम के सपेरे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
सांप के काटने से सपेरे की मौत
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि होशियार नाथ नाम के व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार की मौत के संबंध में टहरौली थाने में शिकायती पत्र दिया है. उन्होंने संदेह व्यक्त करते हुए बंगरा के रहने वाले करन पटेल के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. थाने से यह जानकारी मिली है कि करन पटेल ने खेत से सांप को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया था. इस दौरान सांप के काटने से सपेरे की मौत हो गई.
परिवार को मिलेगी आर्थिक सहायता
एसपी सिटी के मुताबिक तहरीर के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि राज्य की ओर से कुछ आर्थिक सहायता इस परिवार को मिल जाए. यदि संदिग्ध मृत्यु संबंधी कोई तथ्य प्राप्त होता है तो उसके मुताबिक जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- नौकरी से निकाले जाने पर परिवार धरने पर बैठा, दी ये धमकी