झांसी: मंडल रेल प्रबंधक सिकंदराबाद को रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी पर झांसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सुरक्षा को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रविवार को आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत ने हमराह स्टाफ और सहकर्मियों को साथ लेकर कुलियों और ऑटो चालकों के साथ मीटिंग की.
आरपीएफ ने इन सभी को अलर्ट करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, ट्रेन आदि में अगर कोई लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है, तो तत्काल नजदीकी आरपीएफ, जीआरपी या अन्य रेलवे कर्मचारियों को सूचित करें. इसके साथ ही साथ यात्रियों और जनमानस को भी ऐसी परिस्थितियों में जागरूक रहने को कहें.
कुलियों और ऑटो चालकों ने तुरंत जानकारी देने का दिया आश्वासन
आरपीएफ स्टाफ ने रेलवे सुरक्षा टोल फ्री नम्बर 182 के उपयोगों के बारे में भी इन सभी लोगों को भलीभांति जानकारी दी. कुलियों और ऑटो चालकों ने आरपीएफ स्टाफ को आश्वासन दिया कि वे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल आरपीएफ को देंगे.