झांसी: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत झांसी नगर निगम तीसरे चरण के लिए चयनित हो चुका है. देश भर के नगर निगमों में स्वच्छता रैंकिंग में झांसी नगर निगम को नौवां स्थान हासिल हुआ है. दिल्ली के विज्ञान भवन में 6 मार्च को आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड 2019 में झांसी मंडल के तीन नगरीय निकायों को अवार्ड मिले हैं, जिनमें झांसी नगर निगम भी शामिल है.
झांसी मंडल की कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव को दिल्ली में यह अवार्ड पिछले दिनों दिया गया. झांसी नगर निगम, उरई नगर पालिका और नदीगांव नगर पंचायत को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था.
कुमुदलता श्रीवास्तव ने बताया कि झांसी मंडल को स्वच्छता सर्वेक्षण में तीन अवार्ड मिले हैं. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में अफसरों और कर्मचारियों की टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में बहुत मेहनत की, जिसके कारण झांसी मंडल को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिला.
उन्होंने बताया कि झांसी स्मार्ट सिटी के तीसरे चरण के लिए चयनित हुआ है. इस समय जो कार्य चल रहे हैं, उनके हिसाब से झांसी नगर निगम की देश में नौवीं रैंकिंग है. काफी निर्माण कार्य हो रहे हैं. कई प्रस्ताव तैयार हो चुके हैं. बहुत जल्द झांसी में कई काम संपन्न होते दिखाई देंगे.