झांसी : कोरोना काल में देश भर में ऑक्सीजन की कमी होने के बाद रेलवे के माध्यम से ऑक्सीजन के परिवहन की शुरुआत हुई. इस काम में झांसी मण्डल रेलवे के परिचालन विभाग से जुड़े चालक व गार्ड अगली कतार में खड़े होकर अपना दायित्व निभाते नजर आए. ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों के संचालन में झांसी मण्डल के चालक और गार्ड लगातार महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं.
मुस्तैदी से कर रहे ड्यूटी
झांसी मंडल में कार्यरत गार्ड प्रशांत मिश्र ने 6 मई को ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन झांसी से आगरा के बीच कराया. संजीव कुशवाहा भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस के संचालन में अपनी भूमिका निभा चुके हैं. जे के सिंह ने भी ऑक्सीजन को लेकर जा रही मालगाड़ी पर ड्यूटी निभाई है. गार्ड प्रदीप तिवारी और प्रदीप लोधी ने मंगलवार को राउरकेला से फरीदाबाद जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस में गार्ड की हैसियत से अपनी जिम्मेदारी निभाई. इस ट्रेन में लोको पायलट के रूप में बृजेश पाण्डेय तथा सहायक लोको पायलट चेतन अग्रवाल ने अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया.
इसे भी पढ़ें - शादी की खुशियां मातम में बदली, पंडाल मे करंट उतरने से तीन लोगों की मौत