झांसी: पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के मकसद से पुलिस ने एक विशेष तरह का पीपीई किट तैयार कराया है. यह पीपीई किट पारदर्शी होने के कारण ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों या अफसर की वर्दी के कारण पहचान करने में भी मददगार साबित होगा. झांसी पुलिस को पहले चरण में एक हजार पीपीई किट मिले हैं.
पारदर्शी प्लास्टिक से तैयार हुई किट
खास तरह का यह पीपीई किट पारदर्शी प्लास्टिक से तैयार किया गया है. इसे पहनने के बाद वर्दी भी साफ-साफ दिखाई देगी. हॉट-स्पॉट जोन, क्वारंटाइन सेंटर या प्रवासी लोगों के बीच ड्यूटी के दौरान पुकिसकर्मी खासतौर पर इस पीपीई किट का उपयोग करेंगे. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डयूटी की बात हो या फिर दबिश देनी हो, पुलिस अफसर और कर्मचारी जरूरत के मुताबिक इसका उपयोग कर सकेंगे.
कोरोना कंट्रोल में पुलिस की है तैनाती
झांसी में पिछले दिनों पुलिसकर्मियों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. कोरोना के नियंत्रण के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में पुलिस अफसरों और जवानों की ड्यूटी लगातार संवेदनशील जगहों पर लगाई जा रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए यह कोशिश की जा रही है.
एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि झांसी में इन दिनों कोरोना के मामले बढ़ गए हैं. हमारे कुछ कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हॉटस्पॉट जोन में जिन पुलिसकर्मियों ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. हम एक खास तरह की पीपीई किट तैयार कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव में इसका उपयोग किया जा सकेगा.