झांसी: झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रॉयल सिटी के पास शुक्रवार देर रात 112 पर फोन कर हादसे की सूचना दी गई. घायल व्यक्ति के शरीर पर चोट के निशान के साथ ही गोली लगने की भी बातें सामने आई. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक कमलेश (31) पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम सिजवाहा थाना रक्सा जनपद झांसी का रहने वाला था. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही उक्त मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, मामला संदिग्ध है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला ड्रग रैकेट से (case related to drug racket) जुड़ा है. बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश की गोली मारकर हत्या की गई है. दरअसल, झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रॉयल सिटी के पास शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे डायल 112 पर फोन कर हादसे की सूचना दी गई. हालांकि, जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने वहां एक व्यक्ति को सड़क पर गिरा पाया. साथ ही पास में थार गाड़ी जिसका नंबर UP93BR3737 खड़ी मिली. आनन-फानन में पुलिस ने सड़क पर पड़े व्यक्ति को इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बाद में मृत युवक की शिनाख्त कमलेश पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम सिजवाहा थाना रक्सा जनपद झांसी के रूप में हुई. जिसकी उम्र 31 वर्ष बताई जा रही है. मृतक कमलेश के चचेरे भाई राहुल यादव जो कि ग्वालियर के रहने वाले हैं ने बताया कि कमलेश ने उन्हें मिलने के लिए झांसी बुलाया था. चचेरे भाई राहुल उनके घर पर ही बैठकर उनके आने का इंतजार कर रहा था. इधर, रात 9 बजकर 22 मिनट पर राहुल ने कमलेश को फोन लगाया तो कमलेश ने कहा कि वो 10 मिनट में घर पहुंच जाएगा. इसके बावजूद जब आने में काफी देर हुई तो राहुल ने दोबारा फोन लगाया. लेकिन कमलेश ने फोन नहीं उठाया.
इसे भी पढ़ें - लोहिया संस्थान में फिर नॉन पीजी जेआर की भर्ती पर विवाद
हालांकि कुछ देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोनकर एक्सीडेंट होने की बात कही, जिसके बाद राहुल बताए स्थान पर पहुंचा तो वहां कमलेश को गिरा पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना देने के उपरांत उसे मेडिकल कॉलेज ले (Jhansi Medical College ) जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस को डायल 112 पर एक एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. जिसको मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. कमलेश को गोली लगी है या नहीं यह पोस्टमार्टम होने के बाद ही बताया जा सकेगा. फिलहाल मामला संदिग्ध है और जांच की जा रही है.
बता दें कि कमलेश झांसी के सीपरी बाजार में एक जिम चलाता था. इससे पहले वो दूध का कारोबार करता था. इसके बाद अचानक कमलेश का लाइफस्टाइल रातोंरात बदल गया. लग्जरी गाड़ियां, महंगे कपड़े मेंटेन करने लगा था. जानकारी यह भी मिल रही है कि इस घटना से बड़े ड्रग रैकेट के तार जुड़े हो सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप