झांसी: बुन्देलखण्ड एनएसयूआई प्रभारी विनोद जाखड़ व प्रदेश अध्यक्ष नफीस मकरानी के आह्वान पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर रहकर गृह अनशन किया. अनशन में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग की.
भूख हड़ताल की दी चेतावनी
एक दिवसीय गृह अनशन में प्रदेश महासचिव जीशान रजा, आकाश पाराशर, अभिषेक दादू, अनूप सिंह, सुमित दांगी, आमिल मकरानी, आनंद सेन और अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अजय लल्लू की रिहाई नहीं होने पर एनएसयूआई कार्यकर्ता आने वाले दिनों में भूख हड़ताल करेंगे.
60 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
एनएसयूआई के बुन्देलखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गरीबों और मजदूरों की मदद करने के लिए गिरफ्तार किया गया. पैदल चल रहे श्रमिकों की पीड़ा को अनसुना करके जिस प्रकार मौजूदा सरकार ने राजनीतिक द्वेष के तहत प्रदेश में 60 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, यह अत्यंत अमानवीय है.