झांसी : अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर को लेकर अब झांसी से अनोखी मांग उठी है. अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने राम मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में ही भगवान राम के पुत्र तथा कुशवाहा समाज के आराध्य भगवान लव और कुश का मंदिर बनाए जाने की मांग सरकार से की है. इस मांगों को लेकर पूरे देश में ज्ञापन दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है. महासभा से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि उनके समाज के लोग भगवान कुश के वंशज हैं और उनके आराध्य हैं. ऐसे में सरकार का दायित्व है कि उनके समाज के लोगों को सम्मान मिलना चाहिए.
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाहा का कहना है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. कुशवाहा समाज सनातन संस्कृति को मानता है, जैसे रक्षाबन्धन दशहरा, दीपावली, होली इत्यादि सनातन संस्कृति त्योहारों को मनाता है. भगवान श्रीराम के पुत्र लव-कुश हैं. हम कुशवाहा समाज के व्यक्ति उनके वंशज हैं. जब भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनाया जा रहा तो कुशवाहा समाज के वंशज भगवान श्रीराम के पुत्र भगवान लव-कुश का मंदिर अयोध्या में भव्य बनाया जाए एवं एक ट्रस्ट/आयोग का गठन किया जाए. जिससे कुशवाहा समाज को उसका रख रखाव एवं भागीदारी मिल सके.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या में लव-कुश के मंदिर के निर्माण को लेकर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पूरे प्रदेश और देश में ज्ञापन के माध्यम से अभियान चलाएगी. उनका कहना है कि कुशवाहा समाज के समाज के लोग यूपी, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में हैं. आबादी की अगर हम बात करें तो देश में 7 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 11 प्रतिशत है. वह कुशवाहा समाज के सभी लोगों को साथ लेकर अपनी ये मांग रखेंगे. जल्द ही समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर भी अपनी मांग रखेगा. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे कमजोर लोग ही भगवान राम तथा लव-कुश को लेकर ऊल जुलूल बयानबाजी करते हैं.
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बनेंगे 15 विशेष भोजनालय, 50 हजार लोग एक साथ कर सकेंगे भोजन