झांसी: जनपद के उद्यमी प्रशांत सूरी को चीन की एख कंपनी ने नोटिस भेजा है और उसके ट्रेडमार्क से मिलते जुलते ट्रेडमार्क के उपयोग का आरोप लगाते हुए इंटरनेशनल कोर्ट में कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस नोटिस के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की और भारत सरकार से इस पेटेंट को रद्द करने की मांग के साथ ही विदेशी कंपनियों को भारत में किसी भी तरह का पेटेंट नहीं देने की मांग की.
व्यापारियों ने कहा कि 28 सितंबर 2012 को चीन की एक कंपनी को भारतीय योग के नाम से भारत सरकार की व्यापार चिह्न रजिस्ट्री ऑफ मुंबई ने पेटेंट दे दिया. अब यह कंपनी मिलते जुलते नामों वाली भारतीय कंपनी को नोटिस देकर आपत्ति कर रही है. झांसी की भी एक कंपनी योग्या इंटरप्राइजेज को नोटिस दिया गया है.
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि बीजिंग की एक कंपनी ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी योग के नाम से 2012 में पेटेंट करा लिया है. हमने भारत सरकार से मांग की है कि तत्काल इस तरह की विदेशी कम्पनियों के पेटेंट रद्द होने चाहिए. अभी हमने बुंदेलखंड में आंदोलन शुरू किया है और बहुत जल्द दिल्ली में आंदोलन करने जा रहे हैं. सरकार जब तक इस पेटेंट को रद्द नहीं करती, हमारा विरोध जारी रहेगा.
चीनी कंपनी ने उद्यमी पर ट्रेडमार्क कॉपी करने का लगाया आरोप
झांसी के उद्यमी प्रशांत सूरी की योग्या इंटरप्राइजेज को चीन की एक कंपनी ने नोटिस भेजा है. चीनी कंपनी ने प्रशांत सूरी पर ट्रेडमार्क कॉपी करने का लगाया है और नोटिस भी दी है. नोटिस के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की.
झांसी: जनपद के उद्यमी प्रशांत सूरी को चीन की एख कंपनी ने नोटिस भेजा है और उसके ट्रेडमार्क से मिलते जुलते ट्रेडमार्क के उपयोग का आरोप लगाते हुए इंटरनेशनल कोर्ट में कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस नोटिस के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की और भारत सरकार से इस पेटेंट को रद्द करने की मांग के साथ ही विदेशी कंपनियों को भारत में किसी भी तरह का पेटेंट नहीं देने की मांग की.
व्यापारियों ने कहा कि 28 सितंबर 2012 को चीन की एक कंपनी को भारतीय योग के नाम से भारत सरकार की व्यापार चिह्न रजिस्ट्री ऑफ मुंबई ने पेटेंट दे दिया. अब यह कंपनी मिलते जुलते नामों वाली भारतीय कंपनी को नोटिस देकर आपत्ति कर रही है. झांसी की भी एक कंपनी योग्या इंटरप्राइजेज को नोटिस दिया गया है.
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि बीजिंग की एक कंपनी ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी योग के नाम से 2012 में पेटेंट करा लिया है. हमने भारत सरकार से मांग की है कि तत्काल इस तरह की विदेशी कम्पनियों के पेटेंट रद्द होने चाहिए. अभी हमने बुंदेलखंड में आंदोलन शुरू किया है और बहुत जल्द दिल्ली में आंदोलन करने जा रहे हैं. सरकार जब तक इस पेटेंट को रद्द नहीं करती, हमारा विरोध जारी रहेगा.