झांसी: मोठ थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुई किसान धनीराम कुशवाहा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. धनीराम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही कराई थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी राजेश एस ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि 2 फरवरी को मोठ थाना क्षेत्र ओवर ब्रिज के पास धनीराम कुशवाह का शव पाया गया था. इसे सड़क हादसा बताकर परिजनों ने मामले में कोई तहरीर नहीं दे रहे थे. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ की धनीराम की गला दबाकर हत्या की गई है. इस पर उन्होंने मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक को विवेचना कर हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश दिया था.
मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता और उनकी टीम ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए शक के आधार पर मृतक धनीराम की पत्नी बबिता उर्फ सुमन से पूछताछ की. जांच में पता चला कि धनीराम की पत्नी की मौत के बाद उसने अपनी साली बबीता उर्फ सुमन से 10 वर्ष पूर्व शादी कर ली थी. वहीं, बबिता का अपने मायके चिरगांव के बलवान कुशवाहा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक का इसी बात को लेकर बबिता से झगड़ा होता रहता था. जिसकी जानकारी बबिता अपने प्रेमी को देती रहती थी.
एसएसपी ने बताया कि इसी बीच मृतक धनीराम की पत्नी बबिता ने अपने प्रेमी बलवान यादव के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली. योजना के अनुसार जब धनीराम खेत की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान बबिता के प्रेमी बलवान ने अपने 2 साथियों राघवेंद्र राजपूत व संजय राजपूत निवासी चिरगांव के साथ अपनी स्कॉर्पियो से वहां पहुंचा. इस दौरान सभी ने मिलकर शराब पी. धनीराम के ज्यादा नशा होने पर बबिता के प्रेमी बलवान ने तौलिया से धनीराम कुशवाह का गला दबाकर हत्या कर दिया. साथ ही आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए धनीराम के शव को सड़क किनारे फेंक दिया. जिससे सरकारी योजनाओं की वजह से सड़क दुर्घटना में लाभ मिल सके. लेकिन पुलिस की जांच में सभी आरोपी फंस गए. मोठ पुलिस ने मृतक की पत्नी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Aligarh News: नर्सिंग की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं ने इस वजह से हंगामा कर रोड किया जाम