ETV Bharat / state

Jhansi Crime News : गैर जाति में शादी करने वाले युवक पर लड़की पक्ष के लोगों ने किया हमला, गांव में पुलिस तैनात - मंदिर का सेवादार

गैर जाति में की शादी करने से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने मंदिर में सेवादार युवक (Jhansi Crime News) पर हमला कर दिया. हमले में युवक को काफी गंभीर चोटें आई हैं. माहौल को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है.

c
c
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 1:05 PM IST

झांसी : झांसी के बहुचर्चित मढिया महादेव मंदिर के पास के मंदिर के सेवादार पर जानलेवा हमला हुआ है. पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने मंदिर परिसर में सोते समय हमला किया. घटना के बाद लहूलुहान हालात में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटना का कारण चार साल पहले समुदाय विशेष की युवती से शादी का बताया जा रहा है. हमलावरों में दो अज्ञात समेत लड़की का भाई भी शामिल था. पुलिस ने माहौल को देखते हुए घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी है.

Jhansi Crime News : गैर जाति में शादी करने वाले युवक पर लड़की पक्ष के लोगों ने किया हमला, गांव में पुलिस तैनात.

जानकारी के अनुसार झांसी के मढिया मोहल्ला के रहने वाला अर्जुन कनौजिया मढिया महादेव परिसर में बने एक मंदिर शिव परिवार का सेवादार है. चार साल पहले अर्जुन को मोहल्ले की रहने वाली समुदाय विशेष की लड़की से प्यार हो गया था. जिसके बाद अर्जुन और उसकी प्रेमिका ने घर से भाग कर 7 फरवरी 2019 को हाइकोर्ट से कोर्ट मैरिज कर ली थी. अर्जुन के बड़े भाई राहुल ने बताया कि तभी से लड़की के परिजन रंजिश मानने लगे. मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे अर्जुन मंदिर परिसर में सो रहा था. तभी मौका लगते ही लड़की के भाई ने अपने 2 अज्ञात साथियों के साथ अर्जुन पर हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने तमंचे की बट मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. चीख पुकार सुनकर मौके पर मोहल्ले की मौजूद कुछ महिलाओं ने अर्जुन को बचाया. बाद में लहू लुहान हालत में अर्जुन को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

घटना के बाद मंदिर परिसर में सेवादार पर हमले की खबर से मौके पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंचे. विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के जिला प्रमुख अतुल मिश्रा ने कहा कि इसके पहले भी कई बार अर्जुन पर हमला हो चुका है. विश्व हिंदू परिषद अपने कार्यकर्ताओं के साथ है. ऐसी घटनाओं को सामान्य घटना के तौर पर देखा जाना चाहिए, लेकिन लगातार हो रही इस प्रकार की घटना पर रोक लगनी चाहिए. नहीं तो विश्व हिंदू परिषद लगातार घट रही ऐसी घटनाओं को तरीके से जवाब देगी. मामले की संवेदशीलता को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन मढिया महादेव परिसर के पास पुलिस बल से साथ पीएसी तैनात कर दी है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात है. अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलते ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : Bhopal Gas Tragedy: गैस पीड़ितों को बड़ा झटका, अतिरिक्त मुआवजे के लिए केंद्र की याचिका SC में खारिज

झांसी : झांसी के बहुचर्चित मढिया महादेव मंदिर के पास के मंदिर के सेवादार पर जानलेवा हमला हुआ है. पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने मंदिर परिसर में सोते समय हमला किया. घटना के बाद लहूलुहान हालात में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटना का कारण चार साल पहले समुदाय विशेष की युवती से शादी का बताया जा रहा है. हमलावरों में दो अज्ञात समेत लड़की का भाई भी शामिल था. पुलिस ने माहौल को देखते हुए घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी है.

Jhansi Crime News : गैर जाति में शादी करने वाले युवक पर लड़की पक्ष के लोगों ने किया हमला, गांव में पुलिस तैनात.

जानकारी के अनुसार झांसी के मढिया मोहल्ला के रहने वाला अर्जुन कनौजिया मढिया महादेव परिसर में बने एक मंदिर शिव परिवार का सेवादार है. चार साल पहले अर्जुन को मोहल्ले की रहने वाली समुदाय विशेष की लड़की से प्यार हो गया था. जिसके बाद अर्जुन और उसकी प्रेमिका ने घर से भाग कर 7 फरवरी 2019 को हाइकोर्ट से कोर्ट मैरिज कर ली थी. अर्जुन के बड़े भाई राहुल ने बताया कि तभी से लड़की के परिजन रंजिश मानने लगे. मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे अर्जुन मंदिर परिसर में सो रहा था. तभी मौका लगते ही लड़की के भाई ने अपने 2 अज्ञात साथियों के साथ अर्जुन पर हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने तमंचे की बट मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. चीख पुकार सुनकर मौके पर मोहल्ले की मौजूद कुछ महिलाओं ने अर्जुन को बचाया. बाद में लहू लुहान हालत में अर्जुन को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

घटना के बाद मंदिर परिसर में सेवादार पर हमले की खबर से मौके पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंचे. विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के जिला प्रमुख अतुल मिश्रा ने कहा कि इसके पहले भी कई बार अर्जुन पर हमला हो चुका है. विश्व हिंदू परिषद अपने कार्यकर्ताओं के साथ है. ऐसी घटनाओं को सामान्य घटना के तौर पर देखा जाना चाहिए, लेकिन लगातार हो रही इस प्रकार की घटना पर रोक लगनी चाहिए. नहीं तो विश्व हिंदू परिषद लगातार घट रही ऐसी घटनाओं को तरीके से जवाब देगी. मामले की संवेदशीलता को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन मढिया महादेव परिसर के पास पुलिस बल से साथ पीएसी तैनात कर दी है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात है. अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलते ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : Bhopal Gas Tragedy: गैस पीड़ितों को बड़ा झटका, अतिरिक्त मुआवजे के लिए केंद्र की याचिका SC में खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.