झांसी: मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने सोमवार को आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक की. इसमें मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डल के तीनों जनपदों में संचालित गोशालाओं में गायों और अन्ना पशुओं को ठण्ड से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि गोशालाओं में मांग के अनुसार बजट की धनराशि उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने सोमवार को ठण्ड में तीनों जिलों के प्रमुख चौराहों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था और कम्बल वितरण शुरू कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रैनबसेरों का संचालन व्यवस्थित ढंग से होना चाहिए, जिससे कोई व्यक्ति फुटपाथ पर न सोने पाए. किसानों को खाद, बीज, पानी की उपलब्धता के सम्बन्ध में संयुक्त कृषि निदेशक को निर्देश दिए और कहा कि किसान सम्मान निधि और किसानों के देयक लम्बित न रखे जाएं. सोलर पम्प स्थापना से सम्बन्धित कार्यों को शुरू कराना सुनिश्चित किया जाए.
मण्डलायुक्त ने मोंठ क्षेत्र में सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद न होने की शिकायतों पर सहकारिता विभाग से कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसानों को पहले से ही अवगत कराया जाना चाहिए. इसी प्रकार मूंगफली खरीद का किसानों को भुगतान अभी तक नहीं होने पर भी मण्डलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्काल रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. बैठक में जिलाधिकारी झांसी आन्द्रा वामसी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी झांसी शैलेष कुमार, जेडीए उपाध्याय सर्वेश दीक्षित, अपर आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा, संयुक्त कृषि निदेशक एसएस चैहान सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.