ETV Bharat / state

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं हैं सुविधाएं, BJP जिला उपाध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र - झांसी का समाचार

झांसी बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चिरगांव ब्लॉक में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की काफी कमी है, जिसे जल्द ही दूर किया जाए.

BJP जिला उपाध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र
BJP जिला उपाध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 30, 2021, 12:37 PM IST

झांसीः जिले के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने चिरगांव ब्लॉक में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की है. सीएम को लिखे पत्र में बीजेपी नेता ने कहा कि चिरगांव ब्लॉक में 63 गांव है. जिनकी आबादी करीब एक लाख है. ये सभी लोग प्राथमिक रूप से उपचार के लिए चिरगांव ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है.

BJP जिला उपाध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र
BJP जिला उपाध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र

जांच के लिए जाना पड़ता है शहर

बीजेपी नेता ने पत्र में कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन और कमरा उपलब्ध है. लेकिन अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन उपलब्ध नहीं है. जांच करवाने के लिए लोगों को 30 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता है. एक प्राइवेट चिकित्सक जांच की सुविधा उपलब्ध कराते थे. लेकिन कोरोना से उनकी मौत हो जाने के बाद ये सुविधा भी बंद हो गई. बीजेपी नेता ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन नहीं होने की वजह से लोगों को शहर जाना पड़ता है. जिससे कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ती है.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में लॉक रहे शोरूम के शटर, फिर कैसे बिक गए 8000 से ज्यादा वाहन!

एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग

मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द से जल्द एक एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराया जाए. जिससे लोगों को इलाज में सुविधा मिल सके. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने ईटीवी भारत को बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती है. लेकिन वे नियमित रूप से नहीं आते हैं. मुख्यमंत्री के अलावा स्थानीय सांसद और विधायक को भी उन्होंने समस्या से अवगत कराया है.

झांसीः जिले के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने चिरगांव ब्लॉक में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की है. सीएम को लिखे पत्र में बीजेपी नेता ने कहा कि चिरगांव ब्लॉक में 63 गांव है. जिनकी आबादी करीब एक लाख है. ये सभी लोग प्राथमिक रूप से उपचार के लिए चिरगांव ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है.

BJP जिला उपाध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र
BJP जिला उपाध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र

जांच के लिए जाना पड़ता है शहर

बीजेपी नेता ने पत्र में कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन और कमरा उपलब्ध है. लेकिन अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन उपलब्ध नहीं है. जांच करवाने के लिए लोगों को 30 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता है. एक प्राइवेट चिकित्सक जांच की सुविधा उपलब्ध कराते थे. लेकिन कोरोना से उनकी मौत हो जाने के बाद ये सुविधा भी बंद हो गई. बीजेपी नेता ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन नहीं होने की वजह से लोगों को शहर जाना पड़ता है. जिससे कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ती है.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में लॉक रहे शोरूम के शटर, फिर कैसे बिक गए 8000 से ज्यादा वाहन!

एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग

मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द से जल्द एक एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराया जाए. जिससे लोगों को इलाज में सुविधा मिल सके. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने ईटीवी भारत को बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती है. लेकिन वे नियमित रूप से नहीं आते हैं. मुख्यमंत्री के अलावा स्थानीय सांसद और विधायक को भी उन्होंने समस्या से अवगत कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.