ETV Bharat / state

झांसी से बबीना के बीच बन रही तीसरी रेलवे लाइन, दिसम्बर से ट्रेनों का हो सकेगा संचालन - झांसी ताजा समाचार

झांसी से बबीना के बीच बन रही तीसरी रेलवे लाइन अनुमानित तौर पर दिसम्बर तक बन जाएगा. साथ ही दिसम्बर तक रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा.

झांसी से बबीना के बीच बिछी तीसरी लाइन का काम जोरों पर
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 10:47 PM IST

झांसी: उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी से बबीना के बीच लगभग 25 किलोमीटर के रेलखण्ड पर तीसरी रेलवे लाइन बन रही है, जिस पर दिसम्बर तक ट्रेनों के चलने का अनुमान है. झांसी से बबीना स्टेशनों के बीच तीसरे ट्रैक निर्माण का काम रेलवे कर रहा है और पहले चरण का काम पूरा कर इसे चालू करने का लक्ष्य रेलवे ने रखा है.

झांसी से बबीना के बीच बिछी तीसरी लाइन का काम जोरों पर.

जल्द खत्म होगा तीसरे रेलवे लाइन बनने का कार्य
दूसरी तरफ बबीना से ललितपुर के बीच भी तीसरी लाइन को बिछाने का काम जोरों पर चल रहा है. झांसी से बबीना के बीच तीसरी रेल लाइन डालने का यह पूरा काम 2490 करोड़ रुपये खर्च करके होना है. झांसी से बबीना के बीच तीसरी लाइन डालने का टेंडर फरवरी 2018 में हुआ था और जनवरी 2019 में लाइन डालने का काम शुरू हो गया था.

इसे भी पढ़ें:- झांसी: एनकाउंटर की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन का एलान

तीसरी लाइन को जल्द से जल्द चालू करने की तैयारी है. झांसी से बबीना के तक ट्रैक निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके पूरा होते ही इस रूट पर झांसी से बबीना के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.
-मनोज कुमार सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी, रेलवे

झांसी: उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी से बबीना के बीच लगभग 25 किलोमीटर के रेलखण्ड पर तीसरी रेलवे लाइन बन रही है, जिस पर दिसम्बर तक ट्रेनों के चलने का अनुमान है. झांसी से बबीना स्टेशनों के बीच तीसरे ट्रैक निर्माण का काम रेलवे कर रहा है और पहले चरण का काम पूरा कर इसे चालू करने का लक्ष्य रेलवे ने रखा है.

झांसी से बबीना के बीच बिछी तीसरी लाइन का काम जोरों पर.

जल्द खत्म होगा तीसरे रेलवे लाइन बनने का कार्य
दूसरी तरफ बबीना से ललितपुर के बीच भी तीसरी लाइन को बिछाने का काम जोरों पर चल रहा है. झांसी से बबीना के बीच तीसरी रेल लाइन डालने का यह पूरा काम 2490 करोड़ रुपये खर्च करके होना है. झांसी से बबीना के बीच तीसरी लाइन डालने का टेंडर फरवरी 2018 में हुआ था और जनवरी 2019 में लाइन डालने का काम शुरू हो गया था.

इसे भी पढ़ें:- झांसी: एनकाउंटर की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन का एलान

तीसरी लाइन को जल्द से जल्द चालू करने की तैयारी है. झांसी से बबीना के तक ट्रैक निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके पूरा होते ही इस रूट पर झांसी से बबीना के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.
-मनोज कुमार सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी, रेलवे

Intro:झांसी. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी से बबीना के बीच बन रही तीसरी रेलवे लाइन पर दिसम्बर तक ट्रेनों को दौड़ाने की तैयारी है। झांसी से बबीना के बीच लगभग 25 किलोमीटर के रेलखंड पर दिसम्बर तक तीसरी लाइन के निर्माण का काम पूरा हो जाने का अनुमान है। झांसी से बीना स्टेशनों के बीच तीसरे ट्रैक निर्माण का काम रेलवे कर रहा है और पहले चरण में झांसी से बबीना के बीच का काम पूरा कर इसे चालू करने का लक्ष्य रेलवे ने रखा है।


Body:दूसरी ओर बबीना से ललितपुर के बीच भी तीसरी लाइन को बिछाने का काम जोरों पर चल रहा है। झांसी से बीना के बीच तीसरी रेल लाइन डालने का यह पूरा काम 2490 करोड़ रुपये खर्च कर होना है। झांसी से बबीना के बीच तीसरी लाइन डालने का टेंडर फरवरी 2018 में हुआ था और जनवरी 2019 में लाइन डालने का काम शुरू हो गया था।


Conclusion:उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह बताते हैं कि तीसरी लाइन को जल्द से जल्द चालू करने की तैयारी है। झांसी से बबीना के तक ट्रैक निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके पूरा होते ही इस रूट पर झांसी से बबीना के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

बाइट - मनोज कुमार सिंह - जन सम्पर्क अधिकारी, रेलवे

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
Last Updated : Oct 26, 2019, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.