झांसी: उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी से बबीना के बीच लगभग 25 किलोमीटर के रेलखण्ड पर तीसरी रेलवे लाइन बन रही है, जिस पर दिसम्बर तक ट्रेनों के चलने का अनुमान है. झांसी से बबीना स्टेशनों के बीच तीसरे ट्रैक निर्माण का काम रेलवे कर रहा है और पहले चरण का काम पूरा कर इसे चालू करने का लक्ष्य रेलवे ने रखा है.
जल्द खत्म होगा तीसरे रेलवे लाइन बनने का कार्य
दूसरी तरफ बबीना से ललितपुर के बीच भी तीसरी लाइन को बिछाने का काम जोरों पर चल रहा है. झांसी से बबीना के बीच तीसरी रेल लाइन डालने का यह पूरा काम 2490 करोड़ रुपये खर्च करके होना है. झांसी से बबीना के बीच तीसरी लाइन डालने का टेंडर फरवरी 2018 में हुआ था और जनवरी 2019 में लाइन डालने का काम शुरू हो गया था.
इसे भी पढ़ें:- झांसी: एनकाउंटर की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन का एलान
तीसरी लाइन को जल्द से जल्द चालू करने की तैयारी है. झांसी से बबीना के तक ट्रैक निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके पूरा होते ही इस रूट पर झांसी से बबीना के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.
-मनोज कुमार सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी, रेलवे