झांसी : जिले के मोठ इलाके में रविवार को बेतवा नदी में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नदी में अवैध खनन कर रहे पनडुब्बी के कारण प्रशांत की मौत हुई है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
- प्रशांत नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था.
- वहां अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों ने प्रशांत को एक डिब्बा पकड़कर पनडुब्बी तक चलने के लिए कहा.
- प्रशांत पनडुब्बी तक पहुंचने से पहले ही नदी में गिर गया और पनडुब्बी ने उसे अपनी तरफ खींच लिया.
- इससे उसकी मौत हो गई.
- प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
टहरौली तहसील में किसी का खनन का पट्टा हुआ है. हो सकता है कि उसकी आड़ में सीमा से बाहर जाकर कोई खनन कार्य किया जा रहा हो. चुनाव के दौरान कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं. अभियान चलाकर अवैध खनन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- मंजूर अहमद, एसडीएम