झांसीः जिले के टहरौली थाना क्षेत्र में एक युवक ने मायके में अपनी ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसकी झांसी मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र में रहने वाले भोले अहिरवार ने अपनी बेटी सविता की शादी समथर थाना क्षेत्र में रहने वाले हरिश्चन्द्र अहिरवार के साथ की थी. पिछले कई दिनों से सविता अपने मायके टहरौली में थी. सविता का पति हरिशचन्द्र पत्नी को लेने टहरौली आया हुआ था. जहां हरिश्चन्द्र अहिरवार का अपनी पत्नी सविता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि हरिश्चन्द्र ने सविता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गई.
यह भी पढे़ेंः दहेज में बुलेट की मांग को लेकर भिडे़ बाराती और घराती, जमकर मारपीट
वारदात के बाद चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में सविता को उपचार के लिए गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. हालत गम्भीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हरिश्चंद्र ने स्वयं अपना जुर्म कबूल कर लिया, फिलहाल वह पुलिस कस्टडी में है. इस मामले से संबधित तहरीर थाना टहरौली में दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप