झांसीः बबीना थाना क्षेत्र में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर गए प्रेमी को प्रेमिका के पति ने रंगे हाथ पकड़ लिया. प्रेमी-प्रेमिका दोनों छुपकर मुलाकात कर रहे थे, तभी पति की आंख खुल गई और वह आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए. इसके बाद पति समेत अन्य परिवार लोगों ने प्रेमी को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी. मरा समझकर घरवालों ने पुलिस को खुद ही सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रेमी की सांस चल रही थी. तुरंत उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पति समेत 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
परिजनों के मुताबिक, बबीना थाना क्षेत्र में रहने वाले भारत सिंह उर्फ गोलू यादव (28) का उसी के गांव में रहने वाले लाल सिंह की पत्नी से करीब एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों चोरी छुपे मिला करते थे. गोलू यादव पुट्टी का काम करता था. शनिवार को वह अपने चचेरे भाई पुष्पेंद्र के साथ पुट्टी करने राजगढ़ आया था. शाम 6 बजे तक दोनों ने काम किया. इसके बाद दोनों घर के लिए रवाना हो गए थे. पुष्पेंद्र घर पहुंच गया था, लेकिन गोलू यादव रात को घर नहीं पहुंचा. परिवार वालों ने फोन किया तो फोन स्वीचऑफ था. रविवार सुबह पुलिस ने उसके अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी. जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात को गोलू यादव अपने घर नहीं गया. देर रात वह प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया. प्रेमिका के पति और अन्य घरवाले सो रहे थे. अचानक पति लाल सिंह की नींद टूटी तो पत्नी कमरे में नहीं थी. आसपास तलाश करने पर वह घर में कहीं नहीं दिखाई दी. घर के बाहर जाकर देखा तो गोलू यादव के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ी गई. प्रेमी को पकड़ने के बाद पति ने घरवालों को आवाज लगाकर मौके पर बुला लिया.
प्रेमिका के पति और घरवालों ने मिलकर प्रेमी की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी. जब वह मरणासन्न स्तिथि में हो गया और इसके बाद पुलिस को फोन कर जानकारी दी. बबीना पुलिस मौके पर पहुंची तो गोलू यादव लहूलुहान हालत में पड़ा था. उसको बबीना सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गाेलू की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. गोलू की शादी हो चुकी थी. उसके दो बेटे हैं. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लाल सिंह, उसकी पत्नी, चचेरे भाई, जीजा और पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पढ़ेंः मामी से थे अवैध संबंध, शादी करने के लिए कहा तो उतार दिया मौत के घाट